Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरकार ने सोने-चांदी के Findings पर आयात शुल्क बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया

हमें फॉलो करें सरकार ने सोने-चांदी के Findings पर आयात शुल्क बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (16:53 IST)
Government increases import duty on gold and silver findings to 15 percent: सरकार ने 5 प्रतिशत कृषि अवसंरचना विकास उपकर लगाकर सोने और चांदी (gold and silver) के पिन (pins), हुक (hooks) जैसे उत्पादों (फाइंडिग्स) तथा सिक्कों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। सोने या चांदी के 'फाइंडिग्स' (Findings) का मतलब हुक, क्लैंप, पिन या स्क्रू बैक जैसे छोटे उत्पादों से है जिसका उपयोग आभूषण के पूरे टुकड़े या उसके एक हिस्से को आपस में जोड़ने या थामने के लिए किया जाता है।
 
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने नई दिल्ली में एक अधिसूचना में कहा कि कीमती धातुओं वाले प्रयुक्त उत्प्रेरकों पर भी आयात शुल्क बढ़ाया गया है। अब इस पर 4.35 प्रतिशत कृषि अवसंरचना विकास उपकर (एआईडीसी) लगाया गया है। कीमती धातुओं पर आयात शुल्क को सर्राफा के बराबर लाने के उद्देश्य से 10 प्रतिशत के मूल सीमा शुल्क के अतिरिक्त एआईडीसी लगाया गया है।
 
सोने या चांदी के 'फाइंडिग्स' का मतलब हुक, क्लैंप, पिन या स्क्रू बैक जैसे छोटे उत्पादों से है जिसका उपयोग आभूषण के पूरे टुकड़े या उसके एक हिस्से को आपस में जोड़ने या थामने के लिए किया जाता है। अतिरिक्त शुल्क 22 जनवरी से अमल में आ गया है। सरकार ने 2021-22 के बजट में कृषि अवसंरचना के वित्तपोषण के लिए कुछ उत्पादों पर आईडीसी उपकर लगाने का प्रस्ताव किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mahua Moitra case: सीबीआई ने वकील देहाद्राई को पेश होने के लिए कहा