Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

8 लाख वाहनों को वापस मंगाएगी जनरल मोटर्स

हमें फॉलो करें 8 लाख वाहनों को वापस मंगाएगी जनरल मोटर्स
, शनिवार, 5 अगस्त 2017 (17:47 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स तकनीकी खराबी के कारण दुनियाभर से अपने आठ लाख शेवरले सिल्वरडु 1500 और सिएरा 1500 पिकअप ट्रकों को वापस मंगाएगी।
       
कंपनी का कहना है कि 2014 मॉडल वर्ष के इन वाहनों में इलेक्ट्रिक पावर स्टियरिंग कभी-कभी काम करना बंद कर देती है, खासकर धीमी गति करते वाहन को मोड़ते समय। इन आठ लाख वाहनों में से अमेरिका में बिके 6,90,000 वाहन, कनाडा में बिके 80,000 वाहन और अन्य देशों में बिके करीब 25,000 वाहन हैं। 
 
कंपनी वापस मंगाए  गए  वाहनों के सॉफ्टवेयर को ठीक करके यह खराबी दूर करेगी। कंपनी के प्रवक्ता टॉम विल्किसन ने लेकिन यह नहीं बताया कि क्या जनरल मोटर्स इस तकनीकी खराबी के कारण हुए किसी हादसे की वजह से वाहनों को वापस मंगा रही है।
 
जनरल मोटर्स के अनुसार, मॉडल वर्ष 2015 से पहले उसने पावर स्टीयरिंग का काम बंद करने वाले अस्थाई लो वॉल्टेज जैसे संभावित कारकों को हल करने के लिए कई परिवर्तन किए थे। जीएम ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि डीलर्स वापस मंगाए गए वाहनों की मरम्मत का काम कब शुरू करेंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लश्कर का नहीं अलकायदा का आतंकी था दुजाना