Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराणा प्रताप पर हिंदी में कविता : वह अजर अमरता का गौरव

हमें फॉलो करें महाराणा प्रताप पर हिंदी में कविता : वह अजर अमरता का गौरव
महाराणा प्रताप पर पंडित नरेन्द्र मिश्र की कविता :  राणा प्रताप मुक्ति मंत्र का गायक 
 
महाराणा प्रताप पर पंडित नरेन्द्र मिश्र की कविता की कुछ पंक्तियां इस प्रकार है -
 
राणा प्रताप इस भरत भूमि के, मुक्ति मंत्र का गायक है।
राणा प्रताप आजादी का, अपराजित काल विधायक है।।
 
वह अजर अमरता का गौरव, वह मानवता का विजय तूर्य।
आदर्शों के दुर्गम पथ को, आलोकित करता हुआ सूर्य।।
 
राणा प्रताप की खुद्दारी, भारत माता की पूंजी है।
ये वो धरती है जहां कभी, चेतक की टापें गूंजी है।।
 
पत्थर-पत्थर में जागा था, विक्रमी तेज बलिदानी का।
जय एकलिंग का ज्वार जगा, जागा था खड्ग भवानी का।।
 
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माँ देहरी की रंगोली है, घर को आलोकित करता दीपक है