Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WhatsApp पर आया मल्टी शेयर फीचर, ऐसे चलेगा आपके स्मार्ट फोन में...

हमें फॉलो करें WhatsApp पर आया मल्टी शेयर फीचर, ऐसे चलेगा आपके स्मार्ट फोन में...
, शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (12:54 IST)
WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। इसी बीच एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर अपने मल्टी-शेयर फीचर को अपग्रेड कर दिया है।
 
इस फीचर के अपग्रेड होने के बाद अब यदि आप थर्ड पार्टी ऐप्स से किसी टेक्स्ट को दो या उससे अधिक यूजर के साथ शेयर करते हैं तो WhatsApp अब आपको सबसे पहले उसका प्रीव्यू शो करेगा।
 
यह फीचर अभी WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.366 पर उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मल्टी-शेयर फीचर को सभी यूजर के लिए लांच कर दिया जाएगा।
 
WABetaInfo ने ट्‍वीट करते हुए WhatsApp मल्टी शेयर अपग्रेड की बात सबसे पहले कही थी। एक अन्य ट्वीट में बताया गया है कि भविष्य में व्हाट्सऐप यूजर को नया GIF सर्च इंटरफेस और स्टीकर सर्च फीचर मिलेगा।
 
ऐसे चला सकते हैं यह फीचर : मल्टी शेयर के लिए आपको WhatsApp का एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.366 डाउनलोड करना होगा। यह एप Google Play Beta प्रोग्राम के तहत भी उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या थी हनुमानजी की जाति और पहचान, मोदी के मंत्री ने बताई यह चौंकाने वाली बात...