Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में सबसे पहले लांच हुआ 32 मेगापिक्सल पॉपअप सेल्फी कैमरे वाला Vivo V15 Pro, ये हैं धमाकेदार फीचर्स

हमें फॉलो करें भारत में सबसे पहले लांच हुआ 32 मेगापिक्सल पॉपअप सेल्फी कैमरे वाला Vivo V15 Pro, ये हैं धमाकेदार फीचर्स
, बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (16:53 IST)
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने 32 एमपी पॉपअप सेल्फी कैमरा वाला नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को बुधवार को वैश्विक स्तर पर लांच करने की घोषणा की। इसकी कीमत 28,990 रुपए है।
 
वीवो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केंट चेंग ने यहां इसे लांच करते हुए कहा कि इस नए फोन को सबसे पहले भारत में उतारा गया है। यह वैश्विक लांच है और अब इसको दुनिया भर में उतारने की योजना है। 
 
उन्होंने कहा कि Vivo V15 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 32 एमपी का पॉपअप सेल्फी कैमरा है जो फ्रंट में स्क्रीन पर नहीं दिखता है, लेकिन सेल्फी लेने के दौरान यह पॉपअप होकर ऊपर दिखता है।
 
इसमें एमआई आधारित 48 मिलियन क्वॉड पिक्सल सेंसर (12 एमपी), आठ एमपी और 5 एमपी रियर ट्रिपल कैमरा है।
फुल व्यू डिस्प्ले वाला इस फोन का स्क्रीन 6.39 इंच है और इसमें 3700 एमएएच बैटरी है। यह फोन सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम में लांच किया गया है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई ओक्टा कोर प्रोसेसर है।
 
चेंग ने कहा कि इस फोन की Vivo इंडिया ई स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ ही ऑफलाइन में भी आज से बुकिंग शुरू हो गई है और 6 मार्च से इसकी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों स्तर पर बिक्री शुरू होगी। 
उन्होंने कहा कि 20 मार्च 2019 तक इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 999 रुपए के चार्ज के साथ एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दी जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

9 दिन बाद आई बाजार में बहार, सेंसेक्‍स और निफ्टी उछले