Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिलायंस जियो की 99 प्रतिशत जनसंख्या तक पहुंचने की योजना

हमें फॉलो करें रिलायंस जियो की 99 प्रतिशत जनसंख्या तक पहुंचने की योजना
नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 जून 2018 (00:12 IST)
नई दिल्ली। आरआईएल की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने कहा कि उसकी मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक देश की 99 प्रतिशत जनता को अपने नेटवर्क के दायरे में लाने की योजना है। जियो की पैतृक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने अपनी सालाना रपट में यह जानकारी दी है।

इसके अनुसार कि जियो द्वारा अपनी कवरेज बढाए जाने के बीच भारत के डिजिटल सेवा बाजार में तीव्र वृद्धि जारी रहेगी। इसके अनुसार 2018-19 के दौरान जियो 99 प्रतिशत जनसंख्या को अपने कवरेज दायरे में लाएगी।  जियो के ग्राहकों की संख्या 31 मार्च 2018 तक 18.66 करोड़ रही।

इस दौरान प्रति व्यक्ति औसत कारोबार 137 रुपए प्रतिमाह रहा।  आरआईएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी के उपभोक्ता कारोबार ने देशव्यापी स्तर पर अग्रणी स्थिति हासिल कर ली है, उनकी वृद्धि दर दुनिया में ‘सर्वश्रेष्ठ’से भी बेहतर है।

उन्होंने कहा है कि अब दुनिया के सबसे बड़े व तेजी से बढ़ते मोबाइल डेटा नेटवर्क जियो ने परिचालन के पहले ही साल में मुनाफे में आकर हमें गौरवान्वित किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिम्पल कपाड़िया के बारे में 30 रोचक बातें