Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान, किकी चैलेंज के बाद मोमो चैलेंज, Whatsapp पर बांट रहा है मौत

हमें फॉलो करें सावधान, किकी चैलेंज के बाद मोमो चैलेंज, Whatsapp पर बांट रहा है मौत
, मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (09:03 IST)
इन ‍किकी चैलेंज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग किकी चैलेंज के चक्कर में अपनी जान की बाजी लगा रहा हैं। ब्ले वेल गेम, किकी चैलेंज के बाद अब सोशल मीडिया पर मोमो चैलेंज तेजी से वायरल हो रहा है। दावे के मुताबिक  मोमो जापान से ताल्लुक रखती है और 'मोमो चैलेंज गेम' के लिए जो डरावनी तस्वीर इस्तेमाल की जा रही है, उसे जापानी कलाकार मिदोरी हायाशी ने बनाया था। हालांकि हायाशी का इस गेम से कोई लेना-देना नहीं है। ब्लू व्हेल चैलेंज की तर्ज पर बने इस चैलेंज ने लैटिन अमेरिकी देशों में लोगों की नींद उड़ा रखी है। 
 
अगर आप वॉट्सऐप या फेसबुक पर ज्यादा वक्त बिताते हैं, तो जरा सावधानी बरतें। इन नेटवर्किंग साइट्स पर आए अनजान नंबरों को बिना सोचे-समझे 'सेव' भी न करें। अगर आपने ऐसा किया, तो वह अज्ञात नंबर आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। जो नंबर मौत बांट रहा है, उसे मोमो (MoMo) कहते हैं। 
 
क्या है चैलेंज : मोमो व्हाट्‍सएप कांटेक्ट नंबर है जो व्हाट्‍सएप पर शेयर किया जा रहा है। ऐसा कहा जाता है कि इसे शेयर करने और इस नंबर को एड करने के बाद एक डरावने चेहरे वाली लड़की की तस्वीर आती है। इस नंबर को एड करने के बाद इस पर कई सारी ऐसी चीजें शेयर होती हैं जो इंसान को धीरे-धीरे सुसाइड करने के लिए उकसाती हैं।
 
साल 2016 में ब्लू व्हेल गेम ने पूरी दुनिया में आतंक फैला दिया था जिसका असर देश पर भी हुआ था। दुनिया भर में इस गेम के चक्कर में कई बच्चों में मौत को गले लगा लिया था।  मोमो एक कॉन्सिपरेसी थ्योरी है जिसका मकसद लोगों का डराना है। DFNDR लैब के मुताबिक इन नंबरों को ट्रैक करने की कोशिश की गई है लेकिन इसको शुरू करने वाला का पता नहीं लग सका है। अगर आपके पास भी ऐसी कोई नंबर या लिंक आए तो सावधान हो जाएं। कृपया सोशल मीडिया पर किसी नंबर और लिंक को खोलने में सावधानी अपनाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज्यसभा उपसभापति चुनाव, अकाली दल ने बढ़ाई एनडीए की मुश्किलें, वोटिंग से रह सकती है बाहर