Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

5G में भारत की बड़ी छलांग, एक साल में पहुंचा 3 नंबर पर

हमें फॉलो करें 5G में भारत की बड़ी छलांग, एक साल में पहुंचा 3 नंबर पर
नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (12:37 IST)
•हर 10 सेकंड में एक 5जी (5G) सेल लगाया 
•100% इन-हाउस 5G स्टैक पर काम करता है जियो का नेटवर्क
 
5G Network in India : देश में 5जी (5G) लॉन्च हुए अभी 1 ही वर्ष हुआ है और पिछले सालभर में भारत, रिलायंस जियो के दम पर दुनिया में 5जी (5G) नेटवर्क के मामले में 3रे नंबर पर पहुंच गया है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हर 10 सेकंड प्रति सेल की दर से पिछले सालभर में करीब 10 लाख 5जी (5G) सेल देशभर में लगाए हैं। देश के कुल 5जी (5G) नेटवर्क का 85 फीसदी हिस्सा रिलायंस जियो ने खड़ा किया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में यह जानकारी दी।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'आत्मनिर्भर विजन' का जिक्र करते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि आपने हमें भारत को हाईटेक तरीके से आत्मनिर्भर बनाने को कहा था। हमने इस पर काम किया है। जियो का 5जी (5G) रोलआउट 100% इन-हाउस 5G स्टैक पर काम करता है जिसे पूरी तरह से भारतीय प्रतिभाओं ने डिजाइन और विकसित किया है। 12 करोड़ से अधिक 5जी (5G) उपभोक्ताओं के साथ आज भारत दुनिया के शीर्ष तीन 5जी (5G) सक्षम देशों में से एक है।
 
डिजिटल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का होगा निर्माण : दुनिया के सबसे ऊंचे 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के बारे में बात करते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री से वादा करते हैं कि हम प्रौद्योगिकी की शक्ति के जरिए एक डिजिटल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाएंगे, जो प्रौद्योगिकी और कनेक्टिविटी की ताकत से भारत को दुनिया में सबसे समृद्ध, तकनीकी रूप से उन्नत, समावेशी और सामंजस्यपूर्ण राष्ट्र बनाने के सपने को पूरा करेगी।
 
उन्होंने कहा कि आईएमसी के सभी युवा डिजिटल उद्यमियों, युवा डिजिटल इनोवेटर्स और युवा डिजिटल स्टार्टअप की ओर से मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम भारत के अमृतकाल के दौरान इस सपने को साकार करने के लिए जी-तोड़ प्रयास करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में, AQI 256 दर्ज