Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

google chatbot 'बार्ड' को अन्य गूगल ऐप के साथ जोड़ेगा, चैटजीपीटी को देगा टक्कर

हमें फॉलो करें google chatbot 'बार्ड' को अन्य गूगल ऐप के साथ जोड़ेगा, चैटजीपीटी को देगा टक्कर
नई दिल्ली , मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (19:20 IST)
google chatbot: सर्च इंजन गूगल कृत्रिम मेधा (AI) संचालित चैटबॉट बार्ड की पहुंच बढ़ा रहा है और इसे मैप्स, डॉक्स और ड्राइव (Maps, Docs and Drive) जैसे गूगल ऐप के साथ जोड़ रहा है। इससे अधिक भाषाओं और देशों में उसकी सेवाएं बेहतर होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि गूगल ने ओपन-सोर्स जेनएआई मंच चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए यह कदम उठाया है।
 
गूगल ने कहा कि चैटबॉट बार्ड अब दुनियाभर की भाषाओं और देशों में उपलब्ध है। गूगल मैप्स, यूट्यूब, होटलों और उड़ानों से जुड़ी वास्तविक जानकारी को भी एकीकृत कर रहा है ताकि गूगल ऐप्स तथा सेवाओं से जानकारी हासिल करने में बार्ड की क्षमताओं का विस्तार किया जा सके।
 
गूगल ने कहा कि वे सेवाएं पहले से सक्रिय रहेंगी, लेकिन आप इन्हें किसी भी समय बंद कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि अनुमति देकर आप बार्ड को अपने जीमेल, डॉक्स और ड्राइव से संपर्क स्थापित करने में सक्षम बना सकते हैं ताकि आप अपनी रुचि के विषय में सवालों को ढूंढ सकें, सार ग्रहण कर सकें और उत्तर पा सकें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Narishakti Vandan Bill: आतिशी ने कहा- महिलाओं को बेवकूफ बनाने वाला महिला आरक्षण विधेयक