Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Facebook ने ब्लॉग पोस्ट में किया खुलासा, चोरी हुआ तीन करोड़ यूजर्स का डेटा

हमें फॉलो करें Facebook ने ब्लॉग पोस्ट में किया खुलासा, चोरी हुआ तीन करोड़ यूजर्स का डेटा
, शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (08:44 IST)
सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook ने एक ब्लॉग पोस्ट में खुलासा किया है कि हैकर्स पिछले महीने करीब 3 करोड़ यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा में सेंध लगाने में कामयाब हुए। इस 3 करोड़ में से करीब 2 करोड़ 90 लाख यूजर्स के फेसबुक अकाउंट से डेटा चोरी होने की भी बात सामने आई है।


पिछले महीने कंपनी ने खुलासा किया था कि हैकर्स ने 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट को हैक करने की कोशिश की है। इसके बाद इससे प्रभावित हुए अकाउंट्स की जानकारी मांगी गई थी। उसी के जवाब में फेसबुक के वाइस प्रेजिडेंट ने हैकर्स द्वारा डेटा चोरी किए जाने की जानकारी दी है।

रिपोट्‍स के अनुसार करीब 1.5 करोड़ यूजर्स के नाम और कॉन्टैक्ट डीटेल्स चुराई गई हैं, जिसमें उनके फोन नंबर, ईमेल और प्रोफाइल शामिल हैं। 1.4 करोड़ यूजर ऐसे हैं जिनके नाम और कॉन्टेक्ट के अलावा उनकी प्रोफाइल से जुड़ी जानकारियां भी हैक की गई हैं जिसमें उनके यूजरनेम, जेंडर, भाषा, रिलेशनशिप, धर्म, जन्मदिन, शिक्षा और आखिरी 10 जगहों पर विजिट करने की जानकारी शामिल है। पोस्ट में फेसबुक ने कहा कि हम एफबीआई का सहयोग कर रहे हैं, जो इस मामले की सक्रिय रूप से जांच-पड़ताल कर रहा है।

हटा दिया था View As फीचर : पिछले दिनों 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा में सेंध लगने की बात सामने आई थी। इसके बाद कंपनी ने तुरंत ही अपना 'View As' हटा लिया था।  कंपनी का कहना था कि अटैकर्स ने इस 'View As' फीचर के जरिए फेसबुक ऐक्सेस टोकन चुरा लिए हैं, जिसके जरिए वे कुछ हद तक दूसरों के अकाउंट को हैक कर उसे इस्तेमाल करने में भी कामयाब हो गए है। हालांकि उस समय कंपनी के पास इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस फीचर का दुरुपयोग कर जानकारी चुराई गई है या नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#MeToo पर बढ़ी एमजे अकबर की मुश्किलें, भाजपा करवाएगी यौन शोषण के आरोपों की जांच