Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांच का है Apple का नया iPhone, और क्या है खास...

हमें फॉलो करें कांच का है Apple का नया iPhone, और क्या है खास...
नई दिल्ली। एप्पल कंपनी ने इंडिया में अपने नए आईफोन SE को बेचने के लिए नए प्लान का एलान किया है। यूजर्स आईफोन SE को 999 रुपए प्रति महीने देकर 2 साल के लिए खरीद सकते हैं। इस प्लान को कॉरपोरेट लीज का नाम दिया गया है।
 
गौरतलब है कि इसे भारतीय वक्त के सोमवार की रात 10.30 सिलिकॉन वैली स्थित एप्पल ऑडिटोरियम में लॉन्च किया गया है लेकिन भारत में यह 2017 से पहले बाजार में नहीं आएगा। 
 
कंपनी का कहना है कि इसमें आईफोन 6 जैसे फीचर्स होंगे। नाम आईफोन एसई हो सकता है। नई और अद्भुत तकनीक के बना होगा एप्पल का आईफोन एसई। यह पहला मौका हो सकता है जब एप्पल के नए आईफोन में पूरी तरह से कांच का प्रयोग किया गया है और इसमें अल्यूमीनियम को पूरी तरह से हटा दिया गया है।
 
नया फोन हल्का, पतला होगा लेकिन इसमें कांच के उपयोग के कारण इसकी उपयोगिता को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं। एप्पल के विश्लेषक केजीआई सिक्यूरिटीज के मिंग-ची कुओ का हवाला देते हुए बहुत सी अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
 
कहा जा रहा है कि इसमें ड्यूल कैमरा लैंस तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। ड्यूल लैंस फोटो खींचते वक्त ज्यादा प्रकाश ग्रहण करेगा जो बढ़िया फोटो खींचने में मददगार साबित होगा। इसके साथ ही एप्पल आईफोन के कैमरे में ऑप्टिकल जूम का विकल्प भी पेश कर सकता है ताकि डिजिटल जूम की अपेक्षा जूम करके ज्यादा बढ़िया फोटो क्लिक हो सके।  
और भी बहुत कुछ हो सकता है... पढ़ें अगले पेज पर....
 

एप्पल नए आईफोन में फोर्स टच तकनीक का प्रयोग भी कर सकता है। इस तकनीक का प्रयोग एप्पल ने अपनी स्मार्टफोन वाच में भी किया है। फोर्स टच की मदद से स्क्रीन पर हलका सा भी दबाव पड़ने पर यह काम करेगी। इसी के साथ ज्यादा स्टीक परिणाम के लिए टच में सेंसर का भी प्रयोग किया जाएगा।    
 
इसके अलावा जो सबसे खास बात है वह है नए आईफोन का स्क्रीन साइज। चर्चाओं के अनुसार एप्पल द्वारा नए आईफोन जो या तो आईफोन 6 एस है या आईफोन 7 में बड़ी स्क्रीन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। नए आईफोन में स्टोरेज के ऑप्शन को भी बढ़ाया जा सकता है।
 
अभी तक आईफोन में कम से कम 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है परंतु इस साल लांच होने वाले नए आईफोन के शुरुआती वर्जन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। पिछले साल लांच हुए आईफोन 6 और 6 प्लस में 16, 64 और 128 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है। पर इसी वर्ष आने वाले आईफोन 7 बहुत बदलाव नहीं किए जाएंगे और इसे इसी वर्ष के अंत तक पेश किए जाने की संभावना है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi