Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Airtel ने पेश किए PVC सिम कार्ड, जानिए क्या हैं इसके फायदे

हमें फॉलो करें Airtel ने पेश किए PVC सिम कार्ड, जानिए क्या हैं इसके फायदे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (18:59 IST)
Airtel Introduces Recycled PVC SIM Cards : दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Airtel) ने आज वर्जिन प्लास्टिक से बने सिम कार्ड्स की जगह रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बने सिम कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसके लिए आईडीईएमआईए सिक्योर ट्रांजेक्शंस के साथ उसने साझेदारी की है।

एयरटेल हमेशा से ही पर्यावरण के अनुकूल और ज़िम्मेदार सर्कुलर बिजनेस प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इसी कड़ी में एयरटेल ने आईडीईएमआईए सिक्योर ट्रांजेक्शंस के साथ साझेदारी की है जो आईडीईएमआईए ग्रुप का हिस्सा है।
ALSO READ: 2024 World Car Awards : वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 में Kia EV9 का दबदबा, टॉप 3 में बनाई जगह
यह ग्रुप वित्तीय संस्थानों, मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों और ऑटोमोटिव निर्माताओं के लिए भुगतान और कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस प्रदान करता है। एयरटेल भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है, जिसने रिसाइकिल प्लास्टिक से बने सिम कार्ड लॉन्च किए हैं।

अब सिम कार्ड बनाने में वर्जिन प्लास्टिक की जगह रिसाइकिल किए गए प्लास्टिक का इस्तेमाल होगा। इस बदलाव से एक वर्ष में 165 टन से ज्यादा प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा। साथ ही, 690 टन से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन भी कम होगा।
ALSO READ: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिन्दू पक्ष की नई याचिका, व्यासजी के तहखाना को लेकर की यह मांग
यह बदलाव एयरटेल के पर्यावरण संरक्षण के लिए उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है और कंपनी इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं।
ALSO READ: CM सुक्खू ने नहीं दिया इस्तीफा, हिमाचल में सियासी घमासान
एयरटेल ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने नए तरीकों पर काम कर रही है, इसके लिए कंपनी अपने सप्लायर्स और अन्य बिजनेस साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रही ताकि उन्हें भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का प्रोत्साहन मिले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसा भी होता है! दूल्हा नहीं आया तो जीजा के गले में डाल दी वरमाला