Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

SEO के लिए हैं ये 5 बेस्ट keywords रिसर्च टूल्स

SEO के लिए हैं ये 5 Best Keyword Research Tool

हमें फॉलो करें SEO के लिए हैं ये 5 बेस्ट keywords रिसर्च टूल्स
, शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (15:34 IST)
- ईशु शर्मा
 
ब्लॉगिंग स्टेटिस्टिक्स (blogging statistic) के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 6000 लाख से भी ज़्यादा ब्लॉग (blog) इंटरनेट पर मौजूद है और करीब 121 हज़ार बार इंटरनेट पर ये सर्च किया जा चूका है कि 'अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें' पर इतने ब्लॉग (blog) होने के कारण भी सिर्फ कुछ ही ब्लॉग सर्च इंजन (search engine) के पहले पेज पर आ पाते हैं। इसमें से कुछ ब्लॉग प्रमोट (promote) किए जाते हैं जिसकी वजह से वो सर्च इंजन के पहले पेज पर मौजूद होते हैं, पर कई ऐसे ब्लॉग होते हैं जो बिना किसी प्रमोशन (promotion) के इंटरनेट पर काफी प्रचलित होते हैं।

दरअसल एक अच्छे ब्लॉग के लिए अच्छा कंटेंट होने के साथ कॉम्पिटिटिव कीवर्ड्स (competitive keywords) होना भी ज़रूरी है जिसकी मदद से आपके ब्लॉग दूसरी वेबसाइट की तुलना में सर्च इंजन पर मौजूद हो सकें। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे कीवर्ड्स रिसर्च टूल्स (keywords research tools) जिनकी मदद से आप अपनी कीवर्ड रिसर्च (keyword research) को बेहतर बना सकते हैं। 
 
1. SEMrush 
SEMrush बाकि कीवर्ड्स रिसर्च टूल से काफी अलग है क्योंकि ये टूल आपको कीवर्ड्स के साथ कीवर्ड्स का पूरा अवलोकन (overview) देता है जिसकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि कौनसे कीवर्ड्स का प्रयोग सबसे ज़्यादा किया जा रहा है और कौनसे कीवर्ड सबसे ज़्यादा ट्रेंड (trend) में है। ये टूल आपको सीड कीवर्ड्स (seed keywords) की तुलना में लॉन्ग टेल कीवर्ड्स (long tail keywords) ज़्यादा प्रदान करता है जिसकी मदद से आप कॉम्पिटिटिव कीवर्ड्स रिसर्च (competitive keywords research) कर सकते हैं। इसके साथ ही आप URL डालकर भी कीवर्ड्स रिसर्च कर सकते हैं। ये टूल आपको कई और फीचर प्रदान करेगा जैसे-
 
  • कीवर्ड ट्रैफिक वॉल्यूम (Keyword Traffic Volume) 
  • कीवर्ड डिफीकल्टी स्कोर (Keyword Difficulty Score) 
  • सर्च इंजन रिपोर्ट्स (Search Engine Reports) 
  • एवरेज कॉस्ट पैर क्लिक कीवर्ड्स (Average CPC keywords) 
 
2. KWfinder 
अगर आप सिर्फ कीवर्ड रिसर्च टूल(keyword research tool) ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये टूल आपके लिए परफेक्ट है। ये SEO टूल कंपनी, मार्किट में काफी तेज़ी से प्रचलित हो रही है क्योंकि इसका फ्री वर्शन भी बेसिक कीवर्ड्स रिसर्च (basic keyword research) के लिए काफी अच्छे से काम करता है। इस टूल में भी आप डोमेन (domain) या URL की मदद से कीवर्ड्स सर्च कर सकते हैं। इसके कई फीचर्स है जैसे-
 
  • लोकेशन के अनुसार कीवर्ड रिसर्च
  • SERP (Search Engine Result Page) एनालिसिस 
  • सरल से लेकर मुश्किल कीवर्ड रिसर्च 
webdunia
3. AnswerThePublic
अगर आप फ्री कीवर्ड्स टूल चाहते हैं तो AnswerThePublic आपके लिए एक अच्छा विकल्प है क्योंकि आप इस टूल के ज़रिए एक दिन में 3 कीवर्ड्स सर्च कर सकते हैं जो कि दूसरे रिसर्च टूल की तुलना में काफी किफायती है। ये टूल आपको विसुअल (visual) के ज़रिए कीवर्ड्स प्रदान करेगा हालांकि आप कीवर्ड्स की लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस टूल की मदद से अलग-अलग फॉर्मेट (format) में कीवर्ड्स सर्च कर सकते हैं जैसे-
 
  • सवाल के फॉर्मेट में 
  • प्रपोज़िशन(preposition) के फॉर्मेट में 
  • दूसरी वेबसाइट की तुलना के रूप में 
 
4. Ubersuggest 
ये टूल मशहूर व्यवसायी नील पटेल (Niel Patel) द्वारा बनाया गया है और ये एक फ्री टूल है। ये टूल क्रोम एक्सटेंशन (chrome extension) के रूप में भी मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने डेस्कटॉप (desktop) पर आसानी से काम कर सकते हैं। कीवर्ड्स के साथ ही ये टूल आपको कंटेंट आईडिया (content idea) भी प्रदान करता है और आपको टॉप 100 गूगल रिजल्ट्स की लिस्ट भी दर्शाता है। इस टूल की मदद से आप-
 
  • आप किसी टॉपिक के फेसबुक (facebook) और पिनटेरेस्ट (pinterest) शेयर भी जान सकते हो।
  • आप दूसरे प्रचलित ब्लॉग के मंथली विजिट (monthly visit) भी देख सकते हैं। 
  • ये टूल आपको दूसरे ब्लॉग की बैकलिंक्स (backlinks) भी बताता है। 
 
5. Google Trends
अगर आप सबसे बेसिक कीवर्ड रिसर्च टूल (basic keywords research tool) का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप Google Trends का प्रयोग कर सकते हैं। ये एकमात्र ऐसा टूल है जो आपको अलग-अलग देशों में प्रचलित हो रहे कीवर्ड्स को दर्शाता है। साथ ही आप इस टूल की मदद से ट्रैफिक ट्रेंड (traffic trend) भी देख सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिहा होगा अमृतपाल का सहयोगी लवप्रीत