Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Mitchell Marsh को लेकर बड़ी अपडेट, क्या फिट हो पाएंगे T20 World Cup तक?

मार्श IPL में Delhi Capitals के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Mitchell Marsh को लेकर बड़ी अपडेट, क्या फिट हो पाएंगे T20 World Cup तक?

WD News Desk

, बुधवार, 8 मई 2024 (12:48 IST)
Mitchell Marsh Injury Update T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने मंगलवार को कहा कि कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की चोट से उभरने की प्रगति उम्मीद से धीमी है, लेकिन यह ऑलराउंडर अमेरिका और वेस्टइंडीज में आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में गेंदबाजी करने के लिए फिट होगा।
 
मार्श इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे। वह दाहिनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के लिए अप्रैल की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से स्वदेश लौट गए थे।
मार्श और आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के अन्य सदस्य 25 मई को वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले अभ्यास शिविर के लिए मंगलवार को यहां इकट्ठे हुए।

मैकडोनाल्ड ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वह (मार्श) चोट से उबर रहा है लेकिन हमने जैसा सोचा था उसकी प्रगति उससे धीमी है। वह आईपीएल से काफी पहले बाहर हो गया इसलिए हमारे पास काफी समय था।  टी20 विश्व कप में हमारे पहले मैच में अभी लगभग एक महीने का समय है। उसके पास फिटनेस हासिल करने का काफी समय है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ आप अगले दो सप्ताह तक शायद उसे गेंदबाजी करते नहीं देख सकेंगे लेकिन हमारी रवानगी से एक सप्ताह पहले वह गेंदबाजी करना शुरू करेंगे। हमारे वेस्टइंडीज पहुंचने तक वह लय हासिल करने की कोशिश करेंगे।’’
उन्होंने कहा,‘‘ मैं उसकी मैच फिटनेस को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। हम विश्व कप शुरू होने से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे। उसमें उसे मैच अभ्यास का मौका मिल जाएगा।’’
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप में पांच जून को ओमान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।  (भाषा)

Australia’s squad for T20 World Cup: David Warner, Travis Head, Mitchell Marsh (captain), Glenn Maxwell, Tim David, Marcus Stoinis, Matthew Wade, Mitchell Starc, Pat Cummins, Adam Zampa, Josh Hazlewood, Josh Inglis, Ashton Agar, Cameron Green, and Nathan Ellis
 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 World Cup : दिग्गज हैं तो क्या हुआ, Virat Kohli और Rohit Sharma के लिए योजना बनाना जरुरी