Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हमें फॉलो करें ms dhoni

कृति शर्मा

, शनिवार, 4 मई 2024 (12:12 IST)
Matheesha Pathirana MS Dhoni News : IPL 2022 में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए 21 साल के श्रीलंकन गेंदबाज माथीशा पथिराना जबसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बने है, तबसे उनमे खूब निखार आया है। उनकी मौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स को गेंदबाजी क्रम भी बैलेंस लगता है। अपने शानदार प्रदर्शन और श्रीलंकन दिग्गज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) से समानता के लिए जाने जाने वाले पथिराना का आईपीएल (IPL) में सफर वास्तव में उल्लेखनीय रहा है और इनका श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को भी जाता है जो युवाओं में टैलेंट खोज कर उसे निखारना जानते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम के साथ रहे हैं उन्होंने कई प्लेयर को अपनी कप्तानी के अंदर ट्रैन किया है और हर एक खिलाड़ी उनके साथ खेलने की इच्छा रखता है लेकिन माथीशा पथिराना के लिए वे कुछ खास हैं। माथीशा धोनी को अपनी प्रेरणा मानते हैं और जितना वक्त हो सके उनके साथ गुजार कर नई चीज़ें सीखना चाहते हैं।  


 
 हाल ही में हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि धोनी उनके पिता जैसा रोल निभा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा  “मेरे पिता के बाद, मेरे क्रिकेट जीवन में, ज्यादातर MS Dhoni मेरे पिता की भूमिका निभा रहे हैं। वह हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं और मुझे कुछ सलाह देते हैं कि मुझे क्या करना है। जब मैं अपने घर में काम कर रहा होता हूं तो मेरे पिता की के समान वे मुझे ऐसे ही यहाँ ट्रीट जकरते हैं। मुझे लगता है कि यह पर्याप्त है,"
 

IPL में खेले गए अब तक के 20 मैचों में माथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने 34 विकेट चटकाए हैं जिसमे उनका बेस्ट 4/28 रहा है। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC Rankings : भारत T20 और ODI में टॉप, टेस्ट में आस्ट्रेलिया फिर नंबर 1