Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CSK vs LSG : लखनऊ में दोनों ही कप्तानों को लगी लाखों रुपए की चपत, BCCI ने दी यह सजा

हमें फॉलो करें CSK vs LSG : लखनऊ में दोनों ही कप्तानों को लगी लाखों रुपए की चपत, BCCI ने दी यह सजा

WD Sports Desk

, शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (11:24 IST)
KL Rahul Ruturaj Gaikwad Fined 12 Lakhs :  IPL का 35वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जहाँ लखनऊ चेन्नई पर भारी पड़ा और 8 विकेट की मात दी। के एल राहुल ने 53 गेंदों में 82 रनों की कप्तानी पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता लेकिन उन्हें और चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ दोनों को आईपीएल की आचार संहिंता (Code of Conduct) के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया। BCCI ने दोनों कप्‍तानों पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। 
 
BCCI ने कहा कि Lucknow Super Giants (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में Chennai Super Kings (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच 34 के दौरान धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) बनाए रखी थी। चूंकि यह उनकी टीम का आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत सीज़न का पहला अपराध था, इसलिए राहुल पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। 
 
 
MS Dhoni के आने से लखनऊ में मचा ऐसा शोर कि जिससे कुछ देर सुनना बन हो जाए 
यह शोर 95 डेसीबल तक गया यह लखनऊ सुपर जॉइंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की पत्नी के स्मार्ट वॉच से पता चला। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो गई।इस स्मार्ट वॉच (Smart Watch) पर लिखा हुआ था कि जिस जगह डिकॉक की पत्नी खड़ी हुई है वहां खूब शोरगुल हो रहा है। अगर ऐसा ही शोर लगातार 10 मिनट तक होता रहा तो कुछ देर के लिए सुनना बंद कर देंगे।

महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो उन्होंने 9 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 29 रन बनाएं। इस सत्र में अब तक वह 34 गेंद में 87 रन बना चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह अभी तक एक भी बार किसी भी गेंदबाज के खिलाफ आउट नहीं हुए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024: डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ 8 विकेट से जीता