Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पिछले साल भी सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स इसी मोड़ पर टकराए थे

हमें फॉलो करें पिछले साल भी सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स इसी मोड़ पर टकराए थे
, गुरुवार, 24 मई 2018 (18:28 IST)
अब आईपीेएल के बस दो ही मैच बचे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का विजेता फाइनल में चेन्नई के खिलाफ खेलेगा। आईपीेएल में कई बार इतिहास दोहरा जाता है।पिछले साल क्वालिफायर 2 में  सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत हुई थी। वर्षा बाधित इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने डकवर्थ लुईस नियम के जरिए 7 विकेट से जीत लिया था। 
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राईडर्स अब तक 14 बार आईपीएल में आमने सामने आए हैं। इनमें से 9 बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारी है और 4 बार जीत सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में गिरी है। पिछले रिकॉर्ड को देखें तो कोलकाता नाइट राइडर्स भारी दिखती है।
 
लेकिन इस सीजन की बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन  कोलकाता नाइट राइडर्ससे बीस ही रहा है। जहां सनराइजर्स हैदराबाद काफी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाय कर गई थी, वहां कोलकाता नाइट राईडर्स को प्लेऑफ में आने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना पड़ा। 
 
हालांकि इस आईपीएल की बात करें तो बात बराबरी पर आकर टिकती है। इस सीजन में दोनों ही टीम अब तक दो बार आमने सामने आ चुके हैं। पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद मैच 5 विकेट से जीती और दूसरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स 5 विकेट से जीती।  क्वालिफायर 2 का मुकाबला तय.कर देगा कि इस सीजन में कौन बीस रहा।
 
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छी बात यह है कि वह अपने होम ग्राउंड इडन गार्डन पर यह मुकाबला खेलेगी। केकेआर लगातार 4 मैच जीत चुकी है और वह अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी।वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाजी उनके लिए चिंता का विषय है। जिस गेंदबाजी ने टीम को अंकतालिका के शीर्ष पर पहुंचाया उसकी अब धार खो रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018: आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी