Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीत पर धोनी ने दिया यह बयान

हमें फॉलो करें जीत पर धोनी ने दिया यह बयान
चेन्नई , बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (11:39 IST)
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने आईपीएल के मैच में कल कोलकाता नाइटराइडर्स को हराने के बाद कहा कि दो साल बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम पर लौटना और जीतना अच्छा लग रहा है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि दो साल बाद यहां लौटकर और जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है। दर्शक इस तरह के मैच के हकदार थे। हर किसी के जज्बात होते हैं लेकिन डगआउट में हमें उस समय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भरोसा रखना होता है।

उन्होंने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा से मदद मिलती है। मेरी भी दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं और इसीलिए हमारे पास ड्रेसिंग रूम होता है। मैं ड्रेसिंग रूम में अपने जज्बात जाहिर करता हूं, डगआउट में नहीं।  धोनी ने कहा कि दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए यह खराब दिन था, लेकिन दर्शकों को पूरा मजा आया। 

उन्होंने कहा कि जब आप मैदान पर महंगे साबित होते हैं तो कमेंटेटर बहुत कुछ कहते हैं। सैम की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा। हमारे गेंदबाजों ने रन दिए और कोलकाता के गेंदबाजों ने भी। दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए खराब दिन था लेकिन दर्शकों ने पूरा मजा लिया। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि 202 रन बनाकर भी हारना खराब लगा।  उन्होंने कहा कि टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता है। कुछ मैच हारते हैं, कुछ जीतते हैं। हमें गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CWC 2018 : श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप निशानेबाजी में लगाया सोने पर निशाना