Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल में कोलकाता और दिल्ली मैच के हाईलाइट्‍स...

हमें फॉलो करें आईपीएल में कोलकाता और दिल्ली मैच के हाईलाइट्‍स...
, सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (23:05 IST)
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के 11वें संस्करण में आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयर डेविल्स को 71 रनों से रौंदकर सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। कोलकाता ने टॉस हारने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 200 रन बनाए। सुनील नारायण और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी (3-3 विकेट) के आगे दिल्ली पस्त होकर 14.2 ओवरों में सिमट गई। दिल्ली कोलकाता मैच के हाईलाइट्‍स...

 
दिल्ली की पारी 14.2 ओवरों में सिमटी
दिल्ली ने बोल्ट के रूप में खोया अंतिम बल्लेबाज
कुलदीप यादव ने बोल्ट (0) को अपनी ही गेंद पर लपका
इस तरह दिल्ली की टीम 14.2 ओवर में 129 रन ही बना सकी
आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता ने रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत अपने नाम की 
 
दिल्ली डेयर डेविल्स का नौंवा विकेट आउट..
मोहम्मद शमी को नारायण ने रसेल के हाथों कैच करवाया
मोहम्मद शमी दिल्ली के लिए केवल 7 रन ही ब ना सके 
14 ओवरों में दिल्ली का स्कोर 128/9
 
दिल्ली डेयर डेविल्स का आठवां विकेट आउट..
सुनील नारायण ने विजय शंकर को पगबाधा आउट किया
11.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 117/8
 
दिल्ली की हालत बेहद खस्ता..सातवां विकेट गिरा
क्रिस मॉरिस (2) को सुनील नारायण ने बोल्ड किया
11.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 116/7
webdunia
दिल्ली को छठा विकेट गिरा, ग्लेन मैक्सवेल आउट 
कुलदीप यादव की गेंद पर मैक्सवेल (47) का कैच उ‍थप्पा ने लपका
10.5 ओवर में दिल्ली डेयर डेविल्स का स्कोर 113/6
 
दिल्ली डेयर डेविल्स का पांचवां विकेट गिरा
राहुल तिवाती 1 रन पर टॉम कुर्रन का शिकार
9.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 97/5 
 
दिल्ली डेयर डेविल्स का चौथा विकेट गिरा
ऋषभ पंत 43 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
पंत को कुलदीप यादव की गेंद पर चावला ने लपका
8.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 86/4
7 ओवर में दिल्ली का स्कोर 69/3 
ऋषभ पंत 38 और मैक्सवेल 10 रन पर नाबाद 
 
दिल्ली को करारा झटका, गौतम गंभीर आउट...
गौतम गंभीर (8) को शिवम मावी ने बोल्ड कर दिया 
2.6 ओवर में दिल्ली का स्कोर 24/3 
 
दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा...
रसेल ने श्रेयस अय्यर को पैवेलियन भेजा 
4 रन बनाने वाले अय्यर का कैच नितीश राणा ने लपका 
1.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 14/2 
 
दिल्ली डेयर डेविल्स का पहला विकेट गिरा
जैसन राय (1) को पियूष चावला की गेंद पर कार्तिक ने लपका
पहले ओवर में दिल्ली का स्कोर 4/1 

दिल्ली को जीत के लिए मिला 201 रनों का लक्ष्य
दिल्ली डेयर डेविल्स को 120 गेंदों में बनाने हैं 201 रन 
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 20 ओवर में 220/9 
 
राहुल तिवाती ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए 
बोल्ट और मॉरिस ने 2- 2 विकेट आपस में बांटे 
 
कोलकाता ने नौंवा विकेट गंवाया, क्रोन 2 रन पर आउट
राहुल तिवाती की गेंद पर क्रोन को मैक्सवेल ने लपका 
 
कोलकाता ने आठवां विकेट गंवाया, पियूष चावला 0 पर आउट
राहुल तिवाती की गेंद पर ऋषभ पंत ने चावला का कैच लपका 
 
कोलकाता ने सातवां विकेट खोया, शुभमान गिल 6 रन पर आउट
राहुल तिवाती की गेंद पर गिल का कैच क्रिस मॉरिस ने लपका 
कोलकाता ने छठा विकेट गंवाया, नितीश राणा आउट
क्रिस मॉरिस ने राणा (59) को गंभीर के हाथों कैच करवाया
18.3 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 193/6
 
18 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 188/5
नितीश राणा 55 और शुभमन गिल 5 रन पर नाबाद 
 
कोलकाता ने पांचवां विकेट गंवाया, रसेल पैवेलियन लौटे 
आंन्द्र रसेल को 41 रनों पर ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया 
 
15 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 145/4
नितीश राणा 37 और आंन्द्रे रसेल 21 रन पर नाबाद 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथा झटका, दिनेश कार्तिक आउट
क्रिस मॉरिस की गेंद पर कार्तिक (19) बोल्ट को कैच थमा बैठे
दिनेश कार्तिक के स्ट्रोक में कोई ताकत नहीं थी
ऐसा लगा मानों दिनेश कार्तिक बोल्ट को कैच प्रेक्टिस करवा रहे हो 
13.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 4 विकेट खोकर 117 रन 
webdunia

कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा
मोहम्मद शमी ने क्रिस लिन का शिकार किया
29 गेंदों पर 31 रन बनाने वाले लिन का कैच जैसन राय ने लपका
10.5 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 80/3
नितीश राणा 22 रनों पर नाबाद,‍ दिनेश कार्तिक को खाता खोलना बाकी
 
9 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 71/2
क्रिस लिन 27 और नितीश राणा 8 रन पर नाबाद 
webdunia
कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा
रॉबिन उथप्पा 35 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
नदीम ने उथप्पा को अपनी ही गेंद पर लपका 
दिल्ली को एक बड़ी सफलता हाथ लगी 
उथप्पा ने अपनी 35 रनों की पारी में 19 गेंदों का सामना किया 
7.3 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 63/2
 
5 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 32/1 
क्रिस लिन 23 और रॉबिन उथ्पपा 8 रन पर नाबाद 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का पहला विकेट गिरा
सुनील नारायण 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
2.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 7/1 
webdunia
1 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का खाता भी नहीं खुला
दिल्ली की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की 
बोल्ट ने कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया 
कोलकाता की पारी की शुरुआत लिन और सुनील नारायण ने की
 
ईडन गार्डन में कोलकाता टीम का उत्साह बढ़ाने हजारों दर्शक पहुंचे
दिल्ली ने इस मैच से पहले तीन मैच खेले हैं
तीन मैचों में से दिल्ली ने एक मैच जीता है और 2 हारे हैं
कोलकाता का इस सीजन में भी दिल्ली जैसा ही रिकॉर्ड है
कोलकाता ने तीन मैच में से 1 जीता और 2 हारे हैं 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैनचेस्टर सिटी ने जीता 'इंग्लिश प्रीमियर लीग' खिताब