Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई इंडियन्स 87 रनों पर ढेर, सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी जीत

हमें फॉलो करें मुंबई इंडियन्स 87 रनों पर ढेर, सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी जीत
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग-11 में आज एक बार फिर लो-स्कोरिंग के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने गत विजेता मुंबई इंडियन्स 87 रनों पर ढेर हो गई। हैदराबाद ने 31 रनों से मुंबई पर बड़ी जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 118 रन बनाए जबकि मुंबई इंडियन्स 18.5 ओवर में 87 रन ही बना सकी। मैच के मुख्य बिंदु... 

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियन्स को 31 रनों से हराया
मुंबई का अंतिम विकेट मुस्तफिजुर के रूप में पैवेलियन लौटा
18.5 ओवर में मुंबई 10 विकेट खोकर 87 रन ही बना सका 
 
12 गेंद पर मुंबई जीत से 34 रन दूर, 1 विकेट शेष 
मुंबई हार के कगार पर...नौंवा विकेट गिरा
हार्दिक पांड्‍या (3) को सिद्धार्थ कौल की गेंद पर थंपी ने लपका 
17.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 81/9
 

मुंबई का आठवां विकेट गिरा 
मार्कंडेय को कौल ने किया एलबीडब्ल्यू 
मुंबई का स्कोर 16 ओवर के बाद 8 विकेट खोकर 80 रन
 
मुंबई इंडियंस का सातवां विकेट गिरा 
एम मैक्कलिंघन को कौल ने किया एलबीडब्ल्यू 
मुंबई का स्कोर 15.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 78 रन
  


मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा 
मुंबई इंडियंस 39 गेंदों पर 45 रन की जरूरत 
पोलार्ड ने 9 रन बनाए
पोलार्ड राशिद खान की गेंद पर धवन द्वारा कैच आउट 
 
मुंबई इंडियन्स का चौथा विकेट गिरा 
क्रुणाल पांड्‍या (24) को राशिद खान ने पगबाधा आउट किया
मुंबई को जीत के लिए 45 गेंदों पर 50 रनों की जरूरत है 
 
मुंबई इंडियन्स को बड़ा झटका...रोहित शर्मा आउट
शाकिब की गेंद पर रोहित को शिखर धवन ने लपका
रोहित शर्मा 6 गेंदों पर केवल 2 रन ही बना सके 
5.2 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 21/3 
 
मुंबई इंडियन्स का दूसरा विकेट आउट
नबी की गेंद पर इशान किशन खाता खोले बगैर आउट
4.0 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 17/2
 
मुंबई इंडियन्स का पहला विकेट आउट
संदीप शर्मा ने लुईस (5) को मनीष पांडे के हाथों झिलवाया
2.5 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 12/1
 
मुंबई इंडियन्स को जीत के लिए मिला 119 रनों का लक्ष्य 
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी 16.5 ओवर में 118 रनों पर सिमटी 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का 10वां विकेट आउट
यूसुफ पठान को मुस्तफिजुर की गेंद पर हार्दिक ने लपका
 
सनराइजर्स हैदराबाद का नौवां विकेट गिरा...
सिद्धार्थ कौल 2 रन पर रन आउट
16.5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 109/9
webdunia
सनराइजर्स हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा...
बासिल थंपी (3) को मारकंडे ने बोल्ड किया
15.1 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 106/8
 
सनराइजर्स हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा...
राशिद खान (6) बुमराह के शिकार बने 
13.3 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100/7
 
सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट गिरा...
मोहम्मद नबी (14) को मारकंडे ने बोल्ड कर दिया
11.1 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 85/5

सनराइजर्स हैदराबाद  का पांचवां विकेट आउट...
केन विलियम्सन (29) को हार्दिक पांड्‍या ने आउट किया
8.1 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 63/5
webdunia
सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट आउट... 
शाकिब को 2 रन पर सूर्यकुमार ने रन आउट कर दिया
5.3 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 46/4
 
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट
मनीष पांडे (16) को हार्दिक की गेंद पर रोहित ने लपका
4.4 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 44/3

सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट आउट
मैक्कलिंघन ने साहा (0) को इशान के दस्तानों में समाया 
1.6 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 20/2
webdunia
 
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट आउट
शिखर धवन 5 रन पर आउट 
मैक्कलिंघन ने धवन को बोल्ड किया 
1.4 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 20/1
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस : सूर्यकुमार यादव, ऐवीन लुईस, इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्‍या, क्रुणाल पांड्‍या, एम मैक्कलिंघन, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहीम।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, मोहम्‍मद नबी, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, रिद्दीमान साहा (विकेट), राशिद खान, बासिल थंपी, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।
(Photo Courtesy : iplt20.com)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिन्नास्वामी में भिड़ेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर