Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी से चेन्नई ने रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी से चेन्नई ने रॉयल्स को 5 विकेट से हराया
, बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (23:06 IST)
बेंगलुरु। आईपीएल में आज कप्तान एमएस धोनी के तूफानी नाबाद 70 रन के बूते पर आज चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर में 5 विकेट से हरा दिया। मैच में आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बना डाले। इस मैच के मुख्य बिंदु..
 
धोनी ने 70 रन बनाकर नाबाद रहे, ब्रावो 14 रन बनाकर नाबाद
धोनी ने दो गेंद शेष रहते चेन्नई को दिलाई जीत
धोनी ने विजयी छक्के से चेन्नई को दिलाई जीत 
चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पांच विकेट से हराया 
 
चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंद पर 16 रनों की आवश्यकता
चेन्नई को जीत के लिए 13 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत 
चेन्नई का स्कोर 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन 
रायडू 82 रन के स्कोर पर उमेश यादव के शानदार थ्रो पर रनआउट
चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा 

रायुडू 74 और धोनी 40 रन बनाकर क्रीज पर
16 ओवर में चेन्नई का स्कोर 4 विकेट खोकर 151
चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों पर 55 रन की जरूरत 

पवन नेगी के खिलाफ धोनी ने लगाए लगातार 2 छक्के
रायुडू ने भी नेगी के 14वें ओवर में एक छक्का उड़ाया
14 ओवर में चेन्नई का स्कोर 4 विकेट खोकर 126 रन
धोनी 36 और अं‍बाती रायुडू 54 रन पर नाबाद
चेन्नई को 36 गेंदों पर जीत के लिए 80 रनों की जरूरत 
 
13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 4 विकेट खोकर 107 रन
चेन्नई को जीत के लिए 99 गेंदों में 42 रन की जरूरत
धोनी 23 और रायुडू 48 रन पर नाबाद 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट आउट.. 
चहल ने रवींद्र जडेजा 3 रन पर शार्प टर्न गेंद पर बोल्ड किया
चेन्नई का स्कोर 9 ओवर में 74/4 
अंबाती रायुडू 29 गेंदों पर 42 रन बनाकर किला लड़ा रहे हैं 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट आउट.. 
चहल की गेंद बिलिंग्स (9) डिकॉक द्वारा स्टंप आउट
चेन्नई का स्कोर 6.2 ओवर में 59 /2 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट आउट.. 
उमेश यादव ने बड़ी मछली जाल में फंसाई 
सुरेश रैना (11) को उमेश ने कोहली के हाथों कैच करवाया
चेन्नई का स्कोर 5.1 ओवर में 50/2 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा..वॉटसन आउट
नेगी ने वॉटसन  को 7 रन पर आउट किया 
पहले ओवर में चेन्नई का स्कोर 8/1 
webdunia
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 206 रनों का लक्ष्य
नाटकीय रुप से ब्रावो के अं‍तिम ओवर में तीन विकेट गिरे 
ब्रावो के 20वें ओवर में 3 विकेट गिरे और 1 छक्का लगा
उमेश यादव को ब्रावो की गेंद पर बिलिंग्स ने लपका 
19.4 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 192/8
पवन नेगी को रवींद्र जडेजा ने रन आउट किया 
19.2 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 192/7
कॉलीन डी ग्राडहोम रन आउट 
19.1 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 191/6
 
बेंगलुरु का पांचवां विकेट गिरा...
मंदीप सिंह (32) को शार्दुल की गेंद पर जडेजा ने लपका
19 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 191/5
बेंगलुरु का चौथा विकेट गिरा...
कोरी एंडरसन 2 रन बनाकर ताहिर के शिकार बने 
15 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 142/5 
webdunia
बेंगलुरु का तीसरा विकेट गिरा, डीविलियर्स आउट
डीविलियर्स को ताहिर की गेंद पर बिलिंग्स ने लपका 
14.5 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 142/3 
डीविलियर्स 30 गेंदों पर 68 रन बनाए
डीविलियर्स के बल्ले से निकले 2 चौके और 8 छक्के 
 
बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिरा, डिकॉक आउट
ब्रावो ने डिकॉक (53) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया
डिकॉक और डीविलियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रनों साझेदारी
13.1 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 138/2
 
13वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने कुल 20 रन लुटाए 
13 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 138/1 
एबी डीविलियर्स 66 और डिकॉक 53 रन पर नाबाद
 
डीविलियर्स अपनी तूफानी बल्लेबाजी से ओरेंज कैप के दावेदार 

डी‍विलियर्स और डिकॉक दोनों ने छक्के के साथ अर्धश‍तक पूरा किया
बेंगलुरु के इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 13वें ओवर में 50 रन पूरे किए
शार्दुल ठाकुर के 13वें ओवर में छक्कों की बरसात
डीविलियर्स ने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ तीन लगातार छक्के जड़े 
 
11 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 107/1
एबी डीविलियर्स 46 और डिकॉक 43 रन पर नाबाद
इमरान ताहिर का 11वां ओवर अब तक का सबसे महंगा ओवर
11वें ओवर ने ताहिर ने 19 रन लुटाए, डीविलियर्स ने जमाए 2 छक्के
डीविलियर्स का एक छक्का तो स्टेडियम बाहर जाकर गिरा 
डीविलियर्स डिकॉक की बल्लेबाजी के सामने गेंद हवाई यात्रा ही करती रही
 
रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुर का पहला‍ विकेट गिरा...
कप्तान कोहली (18) को शार्दुल की गेंद पर जडेजा ने लपका
4.2 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 35/1 
 
बेंगलुरु ने अपनी टीम में दो बदलाव किए 
मनन वोरा और क्रिस वोक्स अंतिम 11 से बाहर
पवन नेगी और कॉलिन डे ग्रैंडहोम बेंगलुरु टीम में शामिल 
 
चेन्नई ने करन शर्मा और फाफ डू प्लेसिस को बाहर किया 
हरभजन सिंह और इमरान ताहिर अंतिम 11 में शामिल 
चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मैच खेले, 4 जीते और 1 हारा
बेंगलुरु ने भी 5 मैच खेले, 2 जीते और 3 हारे 
webdunia
चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच हुए
3 मैच बेंगलुरु ने और 3 मैच चेन्नई ने जीते जबकि 1 मैच टाई हुआ 
 
आईपीएल अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर है
 
चेन्नई और बेंगलुरु दोनों ही टीमें बड़े बड़े स्टारों से भरी पड़ी है
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर क्रैक्स काफी ज्यादा
पूरा स्टेडियम पीले और लाल रंग की जर्सी पहने समर्थकों से पटा पड़ा है 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम : एबी डी‍विलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, कॉलीन डी ग्राडहोम, पवन नेगी, क्विंटन डी कॉक, कोरी एंडरसन, मनदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर
 
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जड़ेजा, अम्बाती रायडू, इमरान ताहिर, दिपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, सैम बिलिंग्स।
(Photo Courtesy : iplt20.com)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री मोदी और आसाराम का वीडियो, मांगी माफी