Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की खास बातें

हमें फॉलो करें चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की खास बातें
, मंगलवार, 22 मई 2018 (23:48 IST)
मुंबई। आईपीएल 2018 के 11वें सीजन का पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसे चेन्नई ने 2 विकेट से जीतकर सातवीं बार फाइनल में प्रवेश किया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर इस रोमांचक मुकाबले को जीत लिया। इस सनसनीखेज मैच के मुख्य बिंदु...
 
 
* कार्लोस ब्रैथवेट के नाबाद 43 रनों की शांदार पारी खेलकर हैदराबाद को 139 रन के स्कोर तक पहुंचाया
* चेन्नई सातवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है। उसने इससे पहले 2010 और 2011 में खिताब जीता था
* चेन्नई को एक समय अंतिम 18 गेंदों पर उसे 43 रन बनाने थे
* दीपक चहर ने फॉफ डु प्लेसिस के साथ सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े
* अच्छी फॉर्म में चल रहे केन विलियम्सन 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाने के बाद विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/QgknitLoWb8?rel=0" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>
* हैदराबाद कार्लोस ब्रैथवेट ने 29 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए
* ड्वेन ब्रावो ने शाकिब को आउट करके चेन्नई की तरफ से आईपीएल का 91वां विकेट विकेट लिया
* रविचंद्रन अश्विन (90 विकेट) को पीछे छोड़कर ब्रावो आईपीएल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
* फॉफ डू प्लेसिस 42 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर नाबाद रहे
* हैदराबाद से संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके
* सिद्धार्थ कॉल ने अपने अतिंम ओवर में 17 रन लुटाए। यही मैच का टर्निंग पाइंट साबित हुआ

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स सातवीं बार आईपीएल के फाइनल में