Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL10: फाइनल से पहले क्या बोले रोहित और स्मिथ...

हमें फॉलो करें IPL10: फाइनल से पहले क्या बोले रोहित और स्मिथ...
हैदराबाद , रविवार, 21 मई 2017 (08:43 IST)
हैदराबाद। स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सत्र के फाइनल की पूर्व संध्या पर एक-दूसरे के खिलाफ पिछले रिकॉर्ड को अधिक तवज्जो नहीं दी।
 
स्मिथ की अगुआई वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने रोहित की अगुआई वाली मुंबई की टीम को मौजूदा सत्र में तीनों मैचों में हराया है जिसमें पहला क्वालीफायर भी शामिल है।
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने हालांकि मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में सतर्कता बरतते हुए कहा, 'बेशक हम इससे थोड़ा आत्मविश्वास ले सकते हैं। लेकिन अंत में फाइनल तो फाइनल ही होता है और यह इस पर निर्भर करता है कि उसे दिन कौन बेहतर खेलता है।
 
दूसरी तरफ रोहित ने आश्वस्त किया कि मुंबई की टीम अतीत को पीछे छोड़कर खिताबी मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश करेगी।
 
रोहित ने कहा, 'जैसा कि महेला ने कहा, पुणे के खिलाफ हमारा रिकार्ड काफी अच्छा नहीं है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कुछ शानदार क्रिकेट खेला। बस इतना था कि उन दिनों में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। संभवत: यही कारण था कि हमने मैच गंवा दिया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल फाइनल से पहले सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार