Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डोनाल्ड ट्रंप का फैसला, खतरे में पड़ गई 70 हजार भारतीयों की नौकरी

हमें फॉलो करें डोनाल्ड ट्रंप का फैसला, खतरे में पड़ गई 70 हजार भारतीयों की नौकरी
, शुक्रवार, 25 मई 2018 (19:01 IST)
वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के वीजा नियमों में बदलाव के फैसले के चलते अमेरिका में रह रहे करीब 70 भारतीयों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। दरअसल, अमेरिका में एच-4 वीजा नियमों में बदलाव की प्रक्रिया आखिरी दौर में है। 
 
जानकारी के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को फेडरल कोर्ट को बताया कि अमेरिका में एच-4 वीजा के कुछ कैटेगरी के वर्क परमिट खत्म करने की प्रक्रिया आखिरी दौर में है। यह भी कहा जा रहा है कि जून में इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी हो सकता है। 
 
गौरतलब है कि एच-4 वीजा एच-1बी वीजा धारकों के पति अथवा पत्नी को दिया जाता है। फिलहाल, इस वीजा पर काम करने वाले 93% लोग भारतीय हैं। इनकी संख्‍या 70 हजार के लगभग है। इस आदेश से अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रभावित हो सकते हैं। रिपोर्टों के मुताबिक प्रस्ताव पारित होने के बाद इसकी समीक्षा भी की जाएगी।
 
प्रस्ताव को डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी से मंजूरी मिलने के बाद इसे रेग्यूलेटरी एंड प्लानिंग रिव्यू के लिए बजट और मैनेजमेंट ऑफिस के पास भेजा जाएगा। दरअसल, 2015 में ओबामा सरकार द्वारा बनाए गए नियम से परमानेंट रेजिटेंड स्टेटस हासिल करने के इच्छुक एच1 बी वीजा धारकों के पति अथवा पत्नी के लिए वर्क परमिट हासिल करने का रास्ता साफ हुआ था।
 
ट्रंप की इस पालिसी का काफी विरोध भी हो रहा है। कुछ समय पहले सैकड़ों की संख्या में भारतीयों ने अमेरिका के अलग अलग हिस्सों में इन नियमों के विरोध में प्रदर्शन किए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जनरल रावत की पाकिस्तान को दो टूक, शांति चाहता है तो आतंकी भेजना बंद करे