Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुनियाभर के संघर्षों में 10000 बच्‍चों की मौत, संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट में खुलासा

हमें फॉलो करें दुनियाभर के संघर्षों में 10000 बच्‍चों की मौत, संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट में खुलासा
, गुरुवार, 28 जून 2018 (12:06 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में गुरुवार को बताया गया कि पिछले साल दुनियाभर में हुए सशस्त्र संघर्षों में 10000 से ज्यादा बच्चे मारे गए या विकलांगता का शिकार हुए। इसके साथ ही कई अन्य बच्चे बलात्कार के शिकार हुए, सशस्त्र सैनिक बनने पर मजबूर किए गए या स्कूल तथा अस्पताल में हुए हमलों की चपेट में आए।


संरा की वार्षिक 'चिल्ड्रन एंड आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट' रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में बाल अधिकारों के हनन के कुल 21000 से ज्यादा मामले सामने आए जो उससे पिछले साल (2016) की तुलना में बहुत ज्यादा थे। यमन में बच्चों के मारे जाने या घायल होने की घटनाओं के लिए संरा ने वहां लड़ रहे अमेरिकी समर्थन प्राप्त सैन्य गठबंधन को दोषी ठहराया।

ये बच्चे उन हवाई और जमीनी हमलों के शिकार हुए, जो यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के खिलाफ लड़ रहे हूती विद्रोहियों पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा किए गए। यहां संघर्ष में 1300 बच्चों की जान गई या वे घायल हुए।

संरा ने कहा कि रिपोर्ट में जिन बच्चों के हताहत होने की बात कही गई है, वे यमन या दूसरे देशों के गृहयुद्ध में बाल सैनिक के तौर पर लड़ने वाले 11 साल तक की उम्र के बच्चे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, बाल अधिकारों के हनन के ज्यादातर मामले इराक, म्यांमार, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य, दक्षिण सूडान, सीरिया और यमन के हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरदोई में बदमाशों ने की पेट्रोल पंप में लूटपाट, दो ग्राहकों को मारी गोली