Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हवाई अड्डे पर दो विमानों की टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री

हमें फॉलो करें हवाई अड्डे पर दो विमानों की टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री
टोरंटो , शनिवार, 6 जनवरी 2018 (10:22 IST)
टोरंटो। कनाडा में टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर शुक्रवार को 2 विमानों के टकराने से एक विमान में आग लग गई। इसके बाद उसमें सवार 10 से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
 
ग्रेटर टोरंटो हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम 6.19 बजे सनविंग एयरलाइंस और वेस्टजेट एयरलाइंस के विमान आपस में टकरा गए। इसके बाद तत्काल अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं की सहायता ली गई।
 
केलगेरी मूल के वेस्टजेट विमान के अधिकारियों के अनुसार मामूली रूप से हुए घायलों की कोई पुख्ता खबर नहीं है लेकिन सभी 168 यात्रियों के साथ-साथ चालक दल के सभी 6  सदस्य सुरक्षित हैं। दुर्घटना के समय मैक्सिको के केनकन से टोरंटो पहुंचा बोइंग 737-800 विमान मुख्य द्वार की तरफ बढ़ रहा था।
 
सनविंग ट्रैवल एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना के समय उनके विमान में कोई यात्री या विमान कर्मचारी नहीं था और हवाई अड्डे पर देखभाल से संबद्व स्विसपोर्ट इंटरनेशनल लिमिटेड एजेंसी के वाहन से विमान को खींचकर ले जाया जा रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आमिर : ए सोशल स्पार्क' का विमोचन