Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मशहूर हस्तियों की तस्वीरें पहचान लेती हैं भेड़ें

हमें फॉलो करें मशहूर हस्तियों की तस्वीरें पहचान लेती हैं भेड़ें
, शनिवार, 18 नवंबर 2017 (18:07 IST)
लंदन। हाल में सामने आए एक ताजा शोध में कहा गया कि आम तौर पर कमअक्ल मानी जाने वाली  भेड़ें काफी होशियार होती हैं। इतना ही नहीं, वे तस्वीरों से प्रसिद्ध हस्तियों को पहचान लेती हैं।
 
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी का शोध
 
भेड़ों ने जिन मशहूर हस्‍तियों को कभी नहीं देखा, उनको भी तस्‍वीर देख कर पहचान सकती हैं। यह दावा कैंब्रिज विश्‍वविद्यालय के नए शोध में किया गया है। विश्वविद्यालय की ताजी रिसर्च में कई भेड़ों पर परीक्षण के बाद यह नतीजा निकाला गया है। 
 
ओबामा और एमा को पहचाना
 
कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने इस नतीजे पर पहुंचने के लिए भेड़ों के एक झुंड को प्रशिक्षित किया और फिर उन्हें मशहूर हस्तियों की तस्वीर दिखा कर सवाल किया गया। इनसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री एमा वॉटसन जैसी हस्तियों की पहचान करवाई गई। इस शोध में भेड़ों द्वारा किए जाने वाले कमाल के कामों का अंदाजा लगाया गया। 
 
बीमारियों के इलाज में मदद
 
शोधकर्ता के इस अध्‍ययन के बाद भेड़ों की क्षमताओं को पता करके इससे होने वाले फायदों से जुड़ी कई संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसके बाद वह कई खतरनाक बीमारियों के इलाज के लिए दवा बनाने में सफलता हासिल कर सकते हैं। भेड़ें कई मस्तिष्क विकारों जैसे हनटिंग्टन और पर्किंसनंस की बीमारी के अलावा मानसिक विकारों ऑटिज्म और सीजोफ्रेनिया का इलाज ढूंढने में मदद कर सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बद्रीनाथ धाम को मजार बताने वाले आलीम ने मांगी माफी