Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चर्च में बनाई पोर्न फिल्म, वाइरल हुआ वीडियो

हमें फॉलो करें चर्च में बनाई पोर्न फिल्म, वाइरल हुआ वीडियो
एम्सटर्डम , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (15:30 IST)
एम्सटर्डम। नीदरलैंड्स के टिलबर्ग के एक चर्च के कन्फेशन बॉक्स में गुपचुप तरीके से पोर्न फिल्म की शूटिंग को लेकर इन दिनों कानूनी विवाद चल रहा है। यह मामला उस समय सामने आया, इस फिल्म के पोर्न क्लिप वायरल हो गए और चर्च ने इस पर आपत्ति जताई।

मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो उसने माना कि चर्च में पोर्न फिल्म की शूटिंग किया जाना अपमानजनक है। हालांकि नीदरलैंड्स में इसके खिलाफ कोई कानून ही नहीं है!
 
इस पोर्न फिल्म की शूटिंग को लेकर मामला कोर्ट में चला गया और सरकारी वकील की दलील के बाद उसे खारिज कर दिया गया। डच अधिकारियों के फैसले को लेकर सेंट जोजफ चर्च के फादर जॉन वैन नूरवेगन ने कहा कि वे इस फैसले से नाखुश हैं। एक अन्य अधिकारी ने इस निर्णय के बाद कानूनी प्रणाली पर सवाल उठाते कहा कि इसमें बदलाव की सख्त जरूरत है। 
 
मामला कुछ यूं था कि सेंट जोजफ चर्च के कन्फेशन बॉक्स में चोरी से पोर्न फिल्म की शूटिंग कर ली गई और इस फिल्म के कुछ भाग एक शॉपिंग मॉल में भी शूट किए गए थे। शूटिंग के बाद नीदरलैंड्स की पोर्न स्टार किम होलैंड ने इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। जब विवाद बढ़ा तो किम ने चर्च जाकर माफी जरूर मांग ली लेकिन तब तक मामला कोर्ट में पहुंच गया था। मामले के कोर्ट में पहुंचने पर जज ने अपने फैसले में इसे आपराधिक न मानते हुए कोर्ट की शिकायत याचिका को खारिज कर दिया। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने मोदी पर वादे पूरे नहीं करने का लगाया आरोप