Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूसी जासूस ने पुतिन को पत्र लिख मांगी थी माफी

हमें फॉलो करें रूसी जासूस ने पुतिन को पत्र लिख मांगी थी माफी
लंदन , रविवार, 25 मार्च 2018 (07:52 IST)
लंदन। रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल ने कई वर्ष पहले राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को पत्र लिखा था और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों को गोपनीय जानकारियां बेचने के लिए उनसे माफी मांगी थी। पूर्व जासूस के एक दोस्त ने यह जानकारी दी। स्क्रिपल को हाल ही में ब्रिटेन में जहर दिया गया था।
 
ब्लादिमीर तिमोश्कोव ने बताया कि वर्ष 2010 में ब्रिटेन गए उनके स्कूल के दिनों के दोस्त स्क्रिपल ने उनसे वर्ष2012 में बात की थी और उन्हें बताया था कि वह चाहते हैं कि उन्हें रूस जाने की इजाजत मिल जाए।
 
हालांकि मास्को ने इस दावे को खारिज किया। लंदन स्थित दूतावास ने ट्विटर पर लिखा, 'सर्गेई स्क्रिपल की ओर से राष्ट्रपति पुतिन को ऐसा कोई पत्र नहीं मिला जिसमें उसने रूस वापसी की इजाजत मांगी हो।'
 
तिमोश्कोव ने कहा कि 2012 में उसने मुझे फोन किया, हमारे बीच करीब आधा घंटा बात हुई। उसने फोन लंदन से किया था। उसने देशद्रोही होने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि स्क्रिपल ने उन्हें बताया कि उसने पुतिन को पत्र लिख माफी देने और रूस आने की इजाजत देने का अनुरोध किया। तिमोश्कोव के मुताबिक उनके दोस्त को डबल एजेंट होने पर पछतावा था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेलंगाना में अब तेलगु सीखना अनिवार्य