Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान चुनाव से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें...

हमें फॉलो करें पाकिस्तान चुनाव से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें...
इस्लामाबाद , बुधवार, 25 जुलाई 2018 (12:12 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज सुबह से मतदान चल रहा है। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे कहे जा रहे हैं। हालांकि यह तो जनता ही तय करेगी कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। आइए नजर डालते हैं पाक चुनाव से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर... 
 
  • इस चुनाव को अब तक का सबसे महंगा चुनाव कहा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसमें पिछली बार से 5 गुना ज्यादा पैसा खर्च हुआ है। 
  • पाकिस्तान में संसद यानी नेशनल असेंबली और प्रांतीय असेंबली के चुनाव एक साथ हो रहे हैं।
  • नेशनल असेंबली के लिए 3675 और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 8895 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
  • पीएम पद के तीनों दावेदार 3 से 5 सीटों पर लड़ रहे हैं चुनाव। 
  • इस चुनाव में लगभग 1200 कट्टरपंथी चुनाव मैदान में है। यह कट्टरपंथी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल), तहरीक ए लब्बैएक पाकिस्तान, अहल-ए- सुन्नत वाल जमात, मुत्ताहिदा मजलिस-ए-अमल से चुनाव लड़ रहे हैं। 
  • पाकिस्तान के क्वेटा में हुए बम धमाके में 22 लोगों की मौत।
  • वोटिंग के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए पेशावर में 1000 कफन तैयार किए गए हैं। 
  • इन चुनावों में प्रत्याशी अपने साथ अमिताभ और माधुरी दीक्षित के फोटो लगाकर वोट मांग रहे हैं।  
  • कराची से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अयाज मेमन मोतीवाला ने ध्यान आकर्षित करने के लिए कूड़े के ढेर और नालों के अंदर घुसकर प्रचार किया। चुनाव में भ्रष्टचार और पर्यावरण उनका एजेंडा है।
  • नवाब अंबर शहजादा को पाकिस्तान में हुए चुनावों में 41 बार हार का मुंह देखना पड़ा। वह 32 साल से चुनाव में अपनी किस्मत आजमां रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुनो सरकार, पनगढ़िया, राजन और सुब्रमण्यम की बातों पर दो ध्यान