Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा का अध्ययन करेगा नासा

हमें फॉलो करें सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा का अध्ययन करेगा नासा
वॉशिंगटन , सोमवार, 19 मार्च 2018 (15:41 IST)
वॉशिंगटन। नासा ने हमारे सौरमंडल में सूर्य से निकलने वाली प्रकाश ऊर्जा की मात्रा का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नया और आधुनिक उपकरण लगाया है। नासा का कहना है कि आईएसएस में लगाया गया टोटल एंड स्पेक्ट्रल सोलर इर्रेडिएंस सेंसर (टीएसआईएस-1) पूरी तरह काम कर रहा है और आंकड़े एकत्र कर रहा है।

नासा के गोड्डार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में टीएसअईएस-1 के परियोजना वैज्ञानिक डोंग वू का कहना है कि टीएसआईएस-1 विस्तृत आंकड़े एकत्र करेगा, जो हमें धरती के विकिरण पर सूर्य के प्रभाव, ओजोन परत, पर्यावरणीय चक्रण, पारिस्थितिकी और पृथ्वी की प्रणाली तथा जलवायु परिवर्तन पर पड़ने वाले प्रभावों को समझने में मदद कर सकेगा।

वू ने कहा कि इसके सेंसर से मिलने वाले आंकड़े हमें पृथ्वी को ऊर्जा देने वाले प्राथमिक स्रोत को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेंगे और ऐसी सूचनाएं देंगे जिनसे पृथ्वी की जलवायु का अध्ययन करने वाले मॉडलों में सुधार किया जा सकेगा। इस उपकरण को 15 दिसंबर 2017 को फ्लोरिडा के केप केनेवरल एयरफोर्स स्टेशन से स्पेस एक्स फाल्कन-9 रॉकेट से रवाना किया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीत के बाद कार्तिक ने दिया यह बयान