Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गाजा के अस्पताल पर बमबारी, 500 की मौत, जिम्मेदार कौन?

हमें फॉलो करें attack on gaza hospital
, बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (07:40 IST)
Israel Hamas war : गाजा पर हमास के हमले के बाद इसराइल और हमास के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 500 लोगों की मौत हो गई। इसराइल और हमास दोनों ने एक दूसरे पर इस हमले के आरोप लगाए हैं।
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इसमें अल-अहली अस्पताल की तस्वीरों में अस्पताल के हॉल में आग लगी हुई, शीशे टूटे हुए और पूरे क्षेत्र में शरीर के अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 500 लोग मारे गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। 
 
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार रात को अल-अहली अस्पताल पर हुए इसराइली हवाई हमले ने कम से कम 500 लोगों की मौत हो चुकी है। इस अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल और आश्रय लिए लोग रह रहे थे। हमास ने बयान जारी कर इसे युद्ध अपराध करार दिया है।
 
इस बीच इसराइल ने भी एक वीडियो जारी कर इस हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया। उसने दावा किया कि हमास इसराइल पर हमला करना चाहता था लेकिन राकेट मिस फायर होकर अस्पताल पर गिर गया।
 
इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी एक्स पर लिखा- पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में इजराइली सेना ने नहीं, बल्कि हमास के खूंखार आतंकियों ने हमला किया है। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।
उल्लेखनीय है कि इसराइली हमलों के चलते करीब 3300 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों बच्चे भी शामिल हैं। इसराइल में हमास के हमले के चलते 1400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gaza Hospital Attack : गाजा के अस्पताल पर इजराइल का Air strikes, 500 लोगों की मौत, हमास ने बताया युद्ध अपराध