Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्कॉटलैंड में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को रोका, नहीं जाने दिया गुरुद्वारा

हमें फॉलो करें vikram doraiswami
, शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (09:48 IST)
ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को खालिस्तानी समर्थकों ने ग्लासगो गुरुद्वारा जाने से रोक दिया। वे गुरुद्वारा समिति के साथ बैठक के लिए वहां पहुंचे थे।
 
जैसे ही विक्रम दोरईस्वामी अपनी कार से गुरुद्वारे पहुंचे, कुछ खालिस्तान समर्थकों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने कार से उतरने की कोशिश की, कुछ लोगों ने कार का दरवाजा पकड़ लिया और उन्हें उतरने नहीं दिया।
 
मामला की नजाकत को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उनकी कार को घेर लिया। वहां हल्की नोकझोंक हुई। इसके बाद उच्चायुक्त वहां से निकल गए।
 
उल्लेखनीय है कि कनाडा में हरदीपसिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में खटास आई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। भारत ने इन आरोपों का खंडन किया है।
 
ब्रिटेन में भी निज्जर की हत्या के बाद से ही खालिस्तानी समर्थकों का उपद्रव जारी है। मार्च में भी उन्होंने राजधानी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर भी हमला किया था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी आज करेंगे मध्यप्रदेश में चुनावी रण का शंखनाद