Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रंप-किम मुलाकात का क्या है भारतीय कनेक्शन

हमें फॉलो करें ट्रंप-किम मुलाकात का क्या है भारतीय कनेक्शन
, मंगलवार, 12 जून 2018 (08:26 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह सिंगापुर में उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात की। यह मुलाकात आसान नहीं थी कि सिंगापुर के भारतीय मूल के दो मंत्रियों ने इस मुलाकात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
 
ALSO READ: सिंगापुर में सबसे बड़ी मुलाकात, किम जोंग से मिले ट्रंप, मिलाया हाथ
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन और कानून एवं गृह मामले के मंत्री षणमुंगम ने बड़ी भूमिका निभाई। 
 
बालकृष्णन इस सम्मेलन से जुड़ी व्यवस्थाओं का इंतजाम कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को किम को सिंगापुर की सैर कराई। 
 
बालाकृष्णन ने पिछले कुछ दिनों में उत्तर कोरियाई नेता किम और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ काफी समय बिताया और मुलाकात की राह को आसान किया। 
 
उन्होंने रविवार को चांगी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति ट्रंप और चेयरमैन किम का स्वागत किया और बाद में दोनों से अलग-अलग मुलाक़ात कर शिखर सम्मलेन की तैयारी की जानकारी दी।
 
वहीं षणमुंगम पर समिट के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी है। 59 साल के षणमुंगम वह पेशे से वकील है।
 
उल्लेखनीय है कि सिंगापुर दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल है जिसके अमेरिका और उत्तर कोरिया दोनों से राजनयिक संबंध है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रातभर एम्स में भर्ती रहे अटल बिहारी वाजपेयी, आज हो सकते हैं डिस्चार्ज