Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमरान खान की PTI का आरोप, रात के अंधेरे में चुराया जनादेश

हमें फॉलो करें इमरान खान की PTI का आरोप, रात के अंधेरे में चुराया जनादेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (16:01 IST)
Pakistan Election news : जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) ने आरोप लगाया कि देश के प्रमुख राजनीतिक दलों ने पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने का फैसला करके रात के अंधेरे में उनका जनादेश चुरा लिया है।
 
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने मंगलवार रात को एक आकस्मिक फैसले में पार्टी अध्यक्ष नवाज शरीफ के बजाय उनके छोटे भाई शाहबाज (72) को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया। नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पंजाब की मुख्यमंत्री होगी। वहीं पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो चाहते हैं कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के अगले राष्‍ट्रपति बने।
 
पीटीआई के केंद्रीय सूचना सचिव रऊफ हसन ने कहा कि इमरान के जनादेश को रात के अंधेरे में चुरा लिया गया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि पाकिस्तान को और अधिक अस्थिरता के रास्ते पर डाला जा रहा है।
 
हसन ने कहा कि सरकार बनाने के लिए कुछ अपराधियों, जिन्हें जनता ने खारिज कर दिया है, को शामिल करने का फैसला देश के सामने मौजूद गंभीर चुनौतियों को झलकाता है।
 
खान की पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने संसद में सर्वाधिक सीटें जीती हैं। 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में उनके खाते में 92 सीटें आई हैं। सरकार बनाने के लिए 133 सीटें होना आवश्यक हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Prayagraj Magh Mela: बसंत पंचमी पर 25.50 लाख लोगों ने लगाई गंगा और संगम में डुबकी