Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेपाल में सात लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर लापता

हमें फॉलो करें नेपाल में सात लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर लापता
, शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (16:54 IST)
फाइल फोटो

काठमांडू। नेपाल में सात यात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर प्रांत संख्या-तीन के धाडिंग जिले में रूबी घाटी के पास शनिवार सुबह लापता हो गया।

स्थानीय अखबार 'द हिमालयन टाइम्स' के अनुसार, एल्टीट्यूड एयर प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर सुबह आठ बजे से लापता है। हेलीकॉप्टर एक मरीज को लेकर समागांव से काठमांडू जा रहा था। इसी दौरान धाडिंग जिले में रूबी घाटी के पास वह लापता हो गया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक नीमा नुरु शेरपा ने बताया कि हेलीकॉप्टर एएस350बी3ई को सुबह 08:18 बजे काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन उससे लगभग 18 मिनट पहले ही वह लापता हो गया। हेलीकॉप्टर को सीनियर कैप्टन निश्चल केसी उड़ा रहे थे।

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में एक जापानी पर्यटक और पांच नेपाली नागरिक सवार थे। एक राहत दल को लापता हेलीकॉप्टर की तलाश में भेज दिया गया है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक राजकुमार छेत्री ने बताया कि यात्रियों और चालक दल के सदस्य की सलामती के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी