Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pakistan : लाहौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी भीषण आग, इमिग्रेशन सिस्टम क्षतिग्रस्त, कई उड़ानों पर पड़ा प्रभाव

हमें फॉलो करें Pakistan : लाहौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी भीषण आग, इमिग्रेशन सिस्टम क्षतिग्रस्त, कई उड़ानों पर पड़ा प्रभाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लाहौर , गुरुवार, 9 मई 2024 (23:36 IST)
Fire breaks out at Lahore airport, several international flights delayed : पाकिस्तान के लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को आग लगने से पूरी आव्रजन प्रणाली क्षतिग्रस्त हो गई और विमानों का संचालन ठप हो गया। नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के मुताबिक, आव्रजन काउंटर की छत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
उसने कहा कि दमकलकर्मी और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया और जनहानि की खबर नहीं है। सीएए ने कहा कि आव्रजन क्षेत्र में मौजूद यात्रियों को वहां से निकाल लिया गया और घरेलू लाउंज में भेज दिया गया। आग के कारण पूरी आव्रजन प्राणाली क्षतिग्रस्त हो गई।
सीएए ने कहा कि आग की घटना के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के साथ ही हज उड़ानों में भी देरी हुई। इस बीच लाहौर हवाई अड्डे पर आव्रजन क्षेत्र में आग लगने की घटना पर संज्ञान लेते हुए संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इनपुट भाषा


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Haryana Political Crisis : हरियाणा में संकट में सैनी सरकार, कांग्रेस और JJP ने किया राज्यपाल को लिखा पत्र