Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूनान में भूकंप से तबाही, बंदरगाह क्षतिग्रस्त, कई इमारतें ढही

हमें फॉलो करें यूनान में भूकंप से तबाही, बंदरगाह क्षतिग्रस्त, कई इमारतें ढही
कोस , शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (08:51 IST)
कोस। यूनानी द्वीप समूह में शुक्रवार सुबह आए भीषण भूकंप में कई इमारतें और बंदरगाह क्षतिग्रस्त हो गए। यहां दो लोगों की मौत हो गई। करीब 100 से अधिक लोग घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई है।
 
शहर के अधिकारियों के अनुसार भूकंप अधिकेंद्र के सबसे नजदीक होने के कारण कोस द्वीप सबसे अधिक प्रभावित हुआ। कुछ पुराने भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। बड़े पैमाने पर इमारतों में दरारें आई हैं, खिड़कियां टूट गई हैं और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई।
 
कोस के मेयर जॉर्जोस क्रिटिसिस ने यूनान की सरकारी मीडिया को कहा, 'द्वीप के अन्य हिस्सों में कोई समस्या नहीं है। केवल मुख्य शहर ही इससे प्रभावित हुआ है। अधिकतर पुरानी इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनका निर्माण भूकंपरोधी निर्माण नियम आने से पहले हुआ था।'
 
क्रिटिसिस ने बताया कि आधी रात को आए भूकंप के बाद बचावकर्मी मकानों में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। आपात सेवाओं के साथ सेना को भी मौके पर तैनात किया गया है। तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि द्वीप का बंदरगाह भी क्षतिग्रस्त हुआ है और नौकाओं को वहां खड़ा नहीं किया जा रहा।
 
कोस के क्षेत्रीय सरकारी अधिकारी जॉर्जोस हलकिदोस ने बताया कि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, 'दो या तीन लोगों की हालत गंभीर है जिनकी सर्जरी की जा रही है।' यूनानी अधिकारियों का कहना है कि भूकंप की तीव्रता 6.5 थी और इसका अधिकेन्द्र तुर्की के बोद्रुम से 10 किलोमीटर दक्षिण में, 10 किलोमीटर की गहराई में था।
 
तुर्की के आपदा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। उसके बाद करीब और 20 झटके महसूस हुए हैं। तुर्की के अधिकारी के अनुसार, वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ग्रीस और तुर्की में अक्सर भूंकप की घटनाएं होती रहती हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पॉप सिंगर चेस्टर बेनिंगटन ने की आत्महत्या