Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हूती विद्रोहियों का अदन की खाड़ी में एक और हमला, मिसाइलों की मार से जहाज में लगी आग

हमें फॉलो करें हूती विद्रोहियों का अदन की खाड़ी में एक और हमला, मिसाइलों की मार से जहाज में लगी आग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 27 जनवरी 2024 (10:39 IST)
साना। यमन (Yemen) के हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) ने दावा किया है कि उसने अदन की खाड़ी में एक ब्रिटिश तेल टैंकर (British oil tanker) पर एक नया मिसाइल (missile) हमला किया जिससे उसमें आग लग गई। हूती के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने अल-मसीरा टीवी समूह द्वारा जारी एक बयान में कहा कि हमारी सेना ने शुक्रवार को अदन की खाड़ी में ब्रिटिश तेल जहाज मार्लिन लुआंडा को मिसाइलों से निशाना बनाया। यह हमला सटीक था और जहाज में आग लग गई।
 
वहीं दूसरी ओर ब्रिटिश सेना ने कहा है कि यमन के पास शुक्रवार को एक पोत को निशाना बनाकर 2 मिसाइल दागी गईं लेकिन इसमें किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले दिन में ब्रिटिश समुद्री पर्यवेक्षक एजेंसी यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) ने कहा कि उसे यमन के अदन से 60 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में एक जहाज पर हमले की रिपोर्ट मिली है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इसमें कहा गया है कि एक जहाज के पास 2 मिसाइलें फट गईं, यूएस-यूके समुद्री गठबंधन ने हमले का जवाब दिया।
 
लाल सागर में तनाव बढ़ रहा है। हूती का कहना है कि वाणिज्यिक जहाजों पर उनके हमले फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में हैं जबकि अमेरिका और ब्रिटेन 12 जनवरी से आतंकवादी समूह को समुद्री यातायात में बाधा डालने से रोकने के लिए हूती ठिकानों पर हवाई हमले कर रहे हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol-Diesel Prices: क्रूड ऑइल में आई फिर से तेजी, जानिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम