Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन में स्कूल के जिम की छत ढह जाने से 9 लोगों की मौत, 2 लोग फंसे

हमें फॉलो करें चीन में स्कूल के जिम की छत ढह जाने से 9 लोगों की मौत, 2 लोग फंसे
बीजिंग/हारबिन , सोमवार, 24 जुलाई 2023 (11:56 IST)
gym roof collap in China: चीन के हेलुंगजांग प्रांत के क्विक्विहार शहर में एक स्कूल की जिम (gymnasium) की छत ढह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोंगशा जिले के नंबर 34 मिडिल स्कूल (middle school) में करीब 1,200 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बने जिम की रविवार को जब छत गिरी, उस समय उसमें 19 लोग थे।
 
नगर निगम तलाश एवं बचाव मुख्यालय ने बताया कि 4 लोग इस हादसे में बच गए, लेकिन 15 लोग फंस गए। सरकारी समाचार समिति 'शिन्हुआ' ने सोमवार को बताया कि अब तक 13 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है जिनमें से 3 लोग मृत पाए गए और 6 अन्य लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बचाव अभियान अभी जारी है।
 
शुरुआती जांच में पता चला है कि पास ही एक अन्य शिक्षण भवन बना रहे निर्माण कर्मियों ने जिम की छत पर अवैध तरीके से पर्लाइट (निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री) रखा था और बारिश में पानी सोखने के कारण इसका वजन बढ़ गया था। मामले की गहन जांच की जा रही है। 'शिन्हुआ' ने बताया कि निर्माण कंपनी के प्रभारी को पुलिस हिरासत में लिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीतापुर बस अड्डे पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल