Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पटरी में दरार के कारण रोकी रेलों की आवाजाही, बड़ा हादसा टला

हमें फॉलो करें पटरी में दरार के कारण रोकी रेलों की आवाजाही, बड़ा हादसा टला
, मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (21:16 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में उस समय बड़ा रेल हादसा टल गया जब सजग रेलकर्मियों ने पटरी में दरार देखने के बाद क्षतिग्रस्त ट्रैक पर गाड़ियों का आवागमन रुकवा दिया।


रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि मांगलिया रेलवे स्टेशन के पास सुबह पटरी में दरार देखे जाने के बाद इस मार्ग पर करीब दो घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। इस दौरान लगभग 20 गाड़ियां प्रभावित हुईं।

जयंत ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रैक पर सुधार कार्य पूरा किये जाने के बाद इस मार्ग पर रेल यातायात सामान्य हो चुका है। उन्होंने कहा कि संभवतः ठंड बढ़ने के कारण पटरी में दरार आयी। जाड़ों में ऐसे मामले अक्सर सामने आते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हवाला मामले में जेट एयरवेज की फ्लाइट अटेंडेंट गिरफ्‍तार