Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डॉ.जनक पलटा के 74 वें जन्मदिन पर 74 पौधे लगाए जाएंगे

हमें फॉलो करें डॉ.जनक पलटा के 74 वें जन्मदिन पर 74 पौधे लगाए जाएंगे
सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् और समाजसेवी पद्मश्री से सम्मानित डॉ.जनक पलटा हर साल अपना जन्मदिन एक खास अंदाज़ में मनाती हैं... पिछले कई सालों से जनक दीदी जन्मदिन पर ईश्वर और प्रकृति को धन्यवाद देने के लिए अपनी उम्र के बराबर गिनती के पेड़ लगाती आ रही हैं।  
 
वे मानती हैं कि अपने सार्थक, उद्देश्यपूर्ण और फलदायी जीवन के लिए प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का यह मेरा अपना विनम्र तरीका है.... 
 
बुधवार 16 फरवरी, 2021 को जन्मदिवस का यह अनूठा आयोजन सनावदिया में उनके निवास गिरिदर्शन के पीछे  स्थित दूतनी वाली पहाड़ी पर होगा....
 
74 वें जन्मदिन को मनाने के इस अवसर पर शहर की कई प्रमुख हस्तियां और जनक दीदी के प्रशंसक,मित्र सहित कई पर्यावरण प्रेमी भी मौजूद रहेंगे...
 
प्रातः 9 बजे प्रार्थना के साथ यह आयोजन आरम्भ होगा फिर पौधारोपण होगा, जिसमें देशी एवं औषधीय 74 पौधे रोपे जाएंगे.... ताकि ये पेड़ बने और पर्यावरण कीसुरक्षा और संरक्षण हो सके !    
 
 जनक दीदी अपनी 73 वर्ष की ज़िन्दगी में अब तक कई पौधे लगा चुकी हैं जो अब पेड़ बन गए हैं...
 
 सोलर ऊर्जा से अपने जीवन को जी रहीं जनक दीदी अनगिनत पेड़ों को बचा चुकी हैं... 
 
  जनक दीदी का कहना है कि मेरे पति और मैं बहाई पॉयनियर होने के नाते अपने हर काम को समाज और प्रकृति से जोड़कर देखते रहे हैं... इसी कड़ी में मेरा प्रयास है कि जितनी मेरी उम्र हो रही है उतने ही पौधे में हर साल लगाऊं....
 
इंदौर मेरी कर्मभूमि रहा है और मैं इस शहर की ऋणी हूँ, यह आयोजन मेरी विनम्र कृतज्ञता है...इस सृष्टि के प्रति.... 
webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाह सोशल मीडिया! हाईकोर्ट के निर्णय से पहले ही सुना दिया हिजाब पर फैसला...