Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावन में 7 साल से लेकर 70 साल तक के पर्यावरण प्रेमियों ने लगाए पौधे

हमें फॉलो करें सावन में 7 साल से लेकर 70 साल तक के पर्यावरण प्रेमियों ने लगाए पौधे
रेणुका टेकरी पर पौधारोपण
 
श्रावण मास और रिमझिम मॉनसून का हरियाला सुअवसर है कि हम अधिकाधिक पुण्य कार्य करें और आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ सुंदर धरती का उपहार देकर जाएं। यह तभी संभव है जब हम धरा को हरा-भरा बनाने के प्रयास निरंतर जारी रखें।

विशेषकर यह मौसम भी अनुकूल है और धार्मिक दृष्टि से भी इसका महत्व है। सावन में हम जो पुण्य कार्य करते हैं उनमें इसे भी शामिल कर लिया जाए तो निश्चित रूप से भोलेनाथ भी प्रसन्न होंगे।

webdunia

कुछ इसी सोच के साथ नेमावर रोड के समीप रेणुका टेकरी पर सात साल के नन्हे बच्चे से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग एकत्र हुए और अपने हाथों से जमकर पौधारोपण किए। खास बात यह है कि इन पर्यावरण साथियों ने ना सिर्फ पौधे लगाए वरन उन्हें सहेजने, संभालने का शुभ संकल्प भी लिया। 
 
यह आयोजन संस्था टी-ग्रो और जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के संयुक्त प्रयासों से नेमावर रोड के समीप रेणुका टेकरी पर संपन्न किया गया। 
 
रेणुका टेकरी की 60 एकड़ जगह पर शुरू किए गए इस अनोखे वृक्षारोपण अभियान की सहभागी जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की युवा ऊर्जावान की टीम रही। 
webdunia
 
इनमें प्रमुख रूप से दीदी के नाम से लोकप्रिय डॉ. जनक पलटा मगिलिगन, समीर शर्मा, कीर्ति सिक्का, जयश्री सिक्का,वरुण रहेजा,निक्की सुरेका,वैभव जोशी,रिंकी जोशी,राजेन्द्रसिंह,ओंकार बाबा नींबू वाले, नेवी ऑफिसर देवेन्द्र तोमर,रक्तमित्र आदि शामिल हुए। 
सभी ने अपने हाथ से खड्डे खोद कर 150 पौधे लगाए। सभी ने खूब आनंद लिया। प्रतिभागी कीर्ति सिक्का ने कहा, इस खूबसूरत आयोजन पर जो मन को खुशी मिली वह व्यक्त नहीं की जा सकती। 
 
जनक दीदी ने सभी स्कूल-कॉलेज, संस्था-संगठन और समूहों से आह्वान किया है कि सभी जल्दी से जल्दी बारिश और श्रावण माह में सेवा का अवसर प्राप्त कर पर्यावरण विकास में योगदान दें। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी ने 1,000वें टेस्ट पर इंग्लैंड को बधाई दी