Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2018 में रिलीज होंगी ये भव्य हॉलीवुड मूवीज़

हमें फॉलो करें 2018 में रिलीज होंगी ये भव्य हॉलीवुड मूवीज़
2018 की शुरुआत के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों के दीवानों की बेचैनी भी बढ़ने लगी है। इस साल हॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में सिनेमाघरों के दरवाजे खटखटाएंगी जिनका दर्शकों को काफी समय से इंतजार रहा है। हमारे देश में बॉलीवुड समेत अन्य भाषाई फिल्मों के दीवाने तो हैं ही, पर हॉलीवुड फिल्मों का इंतजार करने वालों की भी कमी नहीं है। 
 
भारत हॉलीवुड फिल्मों का एक बड़ा बाजार रहा है, खासतौर पर भारत के युवाओं को हॉलीवुड फिल्में कुछ ज्यादा ही लुभाती हैं। इन अंग्रेजी फिल्मों व टीवी शोज़ की भारतीय फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। ऐसे में हॉलीवुड के आगामी रिलीज पर भारतीय फैंस की निगाहें भी टिकी हुई हैं। 
 
आइए 2018 ऐसी ही कुछ खास व बड़ी हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डाल ही लेते हैं। 
 
जनवरी 
इंसीडियस: द लास्ट की
यह मशहूर हॉलीवुड हॉरर फिल्म श्रृंखला इंसीडियस की चौथी फिल्म है। इंसीडियस श्रृंखला की गिनती कुछ बेहद अच्छी हॉरर फिल्मों में की जाती है। युवाओं व खासतौर पर डरावनी फिल्में पसंद करने वालों के लिए 5 जनवरी की रिलीज हो रही यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। यह फिल्म हिंदी भाषा में भी प्रदर्शित की जाएगी। 
 
मेज़ रनर: द डेथ क्योर 
यह फिल्म एक शानदार एक्शन फिल्म साबित हो सकती है। 26 जनवरी को आ रही इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। सिनेमाघरों में इस फिल्म का सीधा मुकाबला अक्षय कुमार की पैड मैन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'अय्यारी' से होगा, लेकिन फिर भी एक्शन प्रेमियों की वजह से यह फिल्म भारतीय बाजार में कमाई कर सकती है। 
 
फरवरी 
ब्लैक पैंथर 
ब्लैक पैंथर के किरदार से आप फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' के जरिए रूबरू हो ही चुके हैं। अब समय है ब्लैक पैंथर की पूरी कहानी जानने का। एवेंजर्स के दीवाने मार्वल्स की इस आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज की जाएगी। फिल्म से अच्छी कहानी व दमदार एक्शन की उम्मीदें हैं। 
 
मार्च
टॉम्ब रेडर 
मशहूर वीडियो गेम श्रृंखला टॉम्ब रेडर पर आधारित यह फिल्म भी एक्शन से भरपूर हो सकती है। टॉम्ब रेडर या लारा क्राफ्ट के चाहने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है, ऐसे में लंदन की अभिनेत्री एलीसिया अमांडा को लारा क्राफ्ट के किरदार में देखने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो सकती है। यह फिल्म 16 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। 
 
पैसिफिक रिम अपराइसिंग 
2013 में आई एक्शन फिल्म पैसिफिक रिम एक सफल फिल्म रही थी। अब उसी सफलता को दोहराने के उद्देश्य से इसका अगला भाग दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। 28 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन का फुल डोज मिलने की पूरी उम्मीद है। 
 
अप्रैल 
रेमपेज 
यह एक अमेरिकी साइंस फिक्शन मॉन्स्टर फिल्म है जिसे ब्रैड पेटन द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म भी इसी नाम से आई एक वीडियो गेम सीरीज पर आधारित है। 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म का मुख्य आकर्षण ड्वेन जॉनसन या द रॉक हैं, जो इसमें मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। 
 
एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर 
2018 में आने वाली सभी हॉलीवुड फिल्मों में से इस फिल्म का सबसे अधिक इंतजार किया जा रहा है। एवेंजर्स श्रृंखला की सभी फिल्में भारत समेत विश्वभर में सुपरहिट रही हैं। ऐसे में इंफिनिटी वॉर के भी सफल होने की पूरी उम्मीद की जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी एवेंजर्स एक शानदार एक्शन फिल्म होगी, जिसमें आपको कैप्टेन अमेरिका से लेकर आयरन मैन तक देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 27 अप्रैल को आपका मनोरंजन करने आ रही है। 
 
मई 
सोलो- अ स्टार वार्स स्टोरी 
स्टार वार्स की गिनती हॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मी श्रृंखला में की जाती है। दुनिया भर में स्टार वार्स के जितने चाहने वाले हैं उतने शायद ही किसी और फिल्म श्रृंखला के हों। भारत में भी स्टार वार्स की दीवानगी दिखाई देती है। ऐसे में स्टार वार्स चाहने वालों के लिए सोलो एक अच्छी फिल्म साबित हो सकती है। यह फिल्म 25 मई को सिनेमाघरों में आ रही है। 
 
जून 
जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम 
जुरासिक पार्क में हम सभी की बचपन से ही दिलचस्पी रही है। थोड़े बड़े होते ही जुरासिक पार्क की जगह जुरासिक वर्ल्ड ने ले ली। नाम चाहे जो भी हो, इस श्रृंखला की फिल्में हमेशा से ही लोगों का मनोरंजन करती आई हैं। 8 जून को आ रही इस फिल्म से भी दर्शकों को ऎसी ही उम्मीदें हैं। 
 
द इन्क्रेडिबल्स 2 
साल 2004 में आई द इन्क्रेडिबल्स को देखते हुए एक पूरी जनरेशन पली-बढ़ी है। 90 के दशक में पैदा हुए दर्शकों के बीच द इन्क्रेडिबल्स को एक अलग ही मुकाम हासिल है। दर्शकों को इसके दूसरे भाग का सालों से इंतजार था। अब 15 जून के दिन द इन्क्रेडिबल्स 2 की रिलीज के साथ ही यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। 
 
डेडपूल 2 
मार्वल्स की इस एक और पेशकश को भी दर्शकों की अच्छा प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। डेडपूल का पहला भाग 2016 में आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब लगभग दो साल बाद इसका दूसरा भाग आने के लिए तैयार है। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी स्पष्ट नहीं है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म मई के अंत या जून की शुरुआत में रिलीज की जा सकती है। 
 
जुलाई 
होटल ट्रांसिल्वेनिया 3: समर वेकेशन 
जुलाई का महीना बच्चों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस एनीमेशन फिल्म के शुरूआती दोनों भाग बच्चों के साथ-साथ बड़ों के द्वारा भी काफी पसंद किए गए थे। ऐसे में 13 जुलाई को आ रही यह फिल्म भी बच्चों के बीच खासी लोकप्रिय हो सकती है। 
 
टॉय स्टोरी 4 
13 जुलाई का दिन बच्चों के लिए बेहद अच्छा होगा पर बड़ों के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। टॉय स्टोरी श्रृंखला की चौथी फिल्म भी 13 जुलाई को आ रही है। ऐसे में होटल ट्रांसिल्वेनिया व टॉय स्टोरी के बीच चयन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। 
 
आंट मैन एंड द वास्प 
सुपर हीरो फिल्में चाहने वालों के लिए भी जुलाई का महीना अच्छा रहने वाला है। आंट मैन श्रृंखला की दूसरी फिल्म 6 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है। पहले भाग की ही तरह उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का दूसरा भाग भी बॉक्स ऑफिस में सफल रहेगा। 
 
मिशन इम्पॉसिबल 6 
एक्शन फिल्मों के बीच मिशन इम्पॉसिबल श्रृंखला को एक अलग ही दर्जा मिला हुआ है। टॉम क्रूज़ के मुख्य किरदार वाली मिशन इम्पॉसिबल के सभी भाग बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़ तरीके से सफल रही हैं। ऐसे में फिल्म का छठा भाग भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो सकती है। यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज की जाएगी, कुल मिलाकर जुलाई का महीना हॉलीवुड प्रेमियों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। 
 
अगस्त 
द प्रिडेटर 
मशहूर प्रिडेटर फिल्म श्रृंखला के चौथे भाग के रूप में द प्रिडेटर 3 अगस्त को सिनेमघरों में आ रही है। इस फिल्म श्रृंखला के सभी तीन भाग लोगों के बीच लोकप्रिय रहे थे, ऐसे में चौथा भाग भी लोगों को लुभाने में कामयाब हो सकता है। 
 
सितम्बर 
स्मॉलफूट 
यह एक म्यूजिकल 3डी एनिमेटेड फिल्म है जो 28 सितम्बर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर अब तक 1 मिलियन लोगों के द्वारा देखा जा चुका है। ऐसे में एक एनीमेशन फिल्म होने के नाते इस फिल्म को नन्हे दर्शकों का अच्छा प्यार मिल सकता है। 
 
अक्टूबर 
एक्वामैन 
5 अक्टूबर को डीसी कॉमिक्स एक बार फिर लोगों के दिल की धड़कन बढ़ाने के इरादे से एक और सुपर हीरो फिल्म एक्वा मैन लेकर आ रही है। अभी कुछ समय पहले ही डीसी की फिल्म जस्टिस लीग में लोग एक्वा मैन को देख चुके हैं। अब 160 मिलियन डॉलर्स की लागत से बन रही फिल्म में जैसन मोमोआ को एक्वा मैन के रूप में देखना एक बेहद अच्छा अनुभव साबित हो सकता है। 
 
मोगली 
मोगली का नाम लेते ही हमें बचपन में सुना गया गाना 'चड्डी पहन कर फूल खिला है' याद आ जाता है। मोगली के किरदार की उत्पत्ति ही भारतीय पृष्ठभूमि से हुई है। शायद यही वजह है कि इसे भारत में इतना पसंद किया जाता है। हॉलीवुड एक बार फिर भारत के इस चहेते किरदार को बड़े परदे में उतारने जा रहा है। 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में बेनेडिक्ट कम्बरबैच व क्रिस्चियन बेल जैसे बड़े हॉलीवुड सितारों की आवाज सुनाई देगी। 
 
नवंबर 
एक्स-मैन: डार्क फीनिक्स 
एक्स-मैन की फिल्म श्रृंखला हमेशा ही लोगों के बीच पसंद की जाती रही है। बाहरी देशों समेत भारत में भी एक्स-मैन की बड़ी फैन फॉलोविंग है। एक्स-मैन के किरदारों से गहरा लगाव भारतीय युवाओं को सिनेमाघरों तक ले जाने में सफल रहेगा या नहीं यह तो वक़्त ही बताएगा। यह फिल्म 2 नवंबर से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। 
 
दिसंबर 
स्पाइडर मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स 
'स्पाइडर मैन, स्पाइडर मैन तूने चुराया मेरे दिल का चैन', जी हां। भारत कुछ इसी अंदाज में अपने इस चहेते सुपर हीरो के लिए प्यार दर्शाता है। बात चाहे कार्टून शो की हो या फिल्मों की, स्पाइडर मैन हमेशा ही लोगों की पसंदीदा लिस्ट में ऊपर ही रहा है। स्पाइडर मैन के फैंस इसकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उनका यह इंतजार इस साल 14 दिसंबर को खत्म हो रहा है। 
 
ये थी कुछ ऐसी हॉलीवुड फिल्में जिनका हमारे देश में भी बड़े जोर-शोर से स्वागत किया जा सकता है। इनमें से कुछ फिल्में बॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन का गणित भी बिगाड़ सकती हैं। इस साल कई शानदार बॉलीवुड फिल्में भी दस्तक दे रही हैं, ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ये हॉलीवुड फिल्में भारतीय बाजार में कितना धमाल मचा पाएंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर 2 और सलमान 3 : सल्लू निकले आगे