Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्लैक पैंथर की कमाई 6500 करोड़ रुपये

हमें फॉलो करें ब्लैक पैंथर की कमाई 6500 करोड़ रुपये
वॉल्ट डिज्नी कंपनी की फिल्म 'ब्लैक पैंथर' ने दुनियाभर के सिनेमाघरों से 1 अरब डॉलर (6,500 करोड़ रुपए) से अधिक की कमाई की। यह इस कंपनी की 16वीं सफल फिल्म बन गई है। 
 
चीन में इस मार्वल सुपर हीरो फिल्म की रिलीज़ धमाकेदार हुई। इसकी कमाई ने रिकॉर्ड बनाया है। यूएस में इसकी 521 करोड़ डॉलर की घरेलू स्तर पर कमाई हुई और यह 10 सबसे ज़्यादा कमाई रिलीज में दर्ज हो गई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बिक्री भी करीब 500 मिलियन डॉलर होने की संभावना है। इसकी पुष्टि खुद डिज़्नी ने की है। 
 
ब्लैक सुपरहीरो की पहली ब्लॉकबस्टर यह फिल्म 'ब्लैक पैंथर' फिल्म इंडस्ट्री में अलग अलग तरह की फिल्मों के लिए इंस्पिरेशन बन गई है। अफ्रीकी हीरो का इंटरनेशनल स्तर पर सामने आना और दुनियाभर में बेहतरीन कमाई करना छोटी बात नहीं है। इसलिए यह सभी तरह की फिल्मों को बढ़ावा दे रही है। 
 
चीन जो यू.एस. का सबसे बड़ा फिल्म मार्केट है, डिज्नी और मार्वल के लिए शानदार साबित हुआ है। एवेंजर्स: एज ऑफ अलट्रॉन और कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर ने भी यहां बहुत कमाई की थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन लेगा श्रीदेवी की जगह?