Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होली के रंग और उबटन

हमें फॉलो करें होली के रंग और उबटन
- भारती राज
ND

साल भर के इंतजार के बाद रंग-बिरंगा होली खेलने का त्योहार आता है। लेकिन कई लोग त्वचा व सौंदर्य खराब हो जाने के डर से होली खेलने से कतराते हैं कि कहीं रंग नुकसान कर त्वचा को खराब न कर दे।

घबराइए नहीं, उन रंगों को छुड़ाने के कुछ आसान से उपाय हैं, जो आपके घर में ही उपलब्ध हैं। उन्हें इस्तेमाल कर आप होली के रंगों को आसानी से छुड़ा सकते हैं। अब आप बेहिचक होली का आनंद लें व होली खेलने के बाद इन घरेलू उबटन से अपने चेहरे को फिर से निखारें-

बेसन, नींबू व दूध का पेस्ट बनाकर पहले रंगों से भरी त्वचा को साफ कर फिर लगाएँ। पंद्रह बीस मिनट तक यह पेस्ट लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

जौ का आटा व बादाम का तेल मिलाकर त्वचा को साफ करें।

थोड़े से कच्चे पपीते को दूध में पीसकर थोड़ी सी मुलतानी मिट्टी व थोड़ा सा बादाम का तेल मिलाकर चेहरे और हाथों पर लगाएँ। करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो डालें।
  साल भर के इंतजार के बाद रंग-बिरंगा होली खेलने का त्योहार आता है। लेकिन कई लोग त्वचा व सौंदर्य खराब हो जाने के डर से होली खेलने से कतराते हैं कि कहीं रंग नुकसान कर त्वचा को खराब न कर दे। घबराइए नहीं, उन रंगों को छुड़ाने के कुछ आसान से उपाय हैं।      


संतरे का छिलका, मसूर की दाल व बादाम दूध में पीसकर पेस्ट बनाएँ और उबटन जैसे मल-मलकर धो दें। रंग साफ होकर निखर उठेगा।

खीरे का रस थोड़ा सा गुलाबजल और एक चम्मच विनिगर (सिरका) मिलाकर मुँह धोने से भी रंग निकल जाता है।

मूली को कद्दूकस करके उसका रस दूध में मिलाकर बेसन या मैदा डालकर पेस्ट बना लें। इसे लगाने से भी चेहरा साफ हो जाता है।

अगर रंग ज्यादा गहरा हो और न उतर रहा हो तो दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच कैस्टर ऑइल मिलाकर लेप बनाएँ व इसे चेहरे पर लगाएँ। बीस-पच्चीस मिनट बाद साबुन व स्पंज से चेहरा रगड़कर धो डालें।

दो बड़े चम्मच मिल्क पावडर और थोड़ा सा हाइड्रोजन पैराक्साइड पेस्ट बनाकर कुछ बूँदें ग्लीसरीन की डालें। पंद्रह-बीस मिनट लगाकर रखें, फिर अच्छी तरह धो डालें।

इन सबके साथ इस बात का ख्याल जरूर रखें कि चाहें रंग साबुन से निकालें या ऊपर दिए गए उपायों से, नहाने के बाद चेहरे पर माइश्चराइजर अच्छे से जरूर लगाएँ। अगर वह उपलब्ध न हो तो कैस्टर ऑइल या ग्लीसरीन की कुछ बूँदें ले लें और विटामिन इ के दो कैप्सूल इसमें तोड़कर मिलाएँ व इसे चेहरे पर लगाएँ। इससे त्वचा रूखेपन से बच जाएगी।

अगर त्वचा पहले ही शुष्कता लिए हो तो होली खेलने से पहले चेहरे पर कोई भी बढ़िया सा तेल या माइश्चराइजर लगाकर रंग खेलने से रंग त्वचा को नुकसान नहीं पहुँचाते।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi