Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महीना है फाग का

हमें फॉलो करें महीना है फाग का
- ठाकुरदास कुल्हाड़ा

FILE


होरी और रसिया की, मदमाती राग का
आ गया सखी री, महीना है फाग का

कलियों पर झूमते, गुनगुनाते गीत
साज रहे सतरंगी, साज सखी बाग का।

झूम रहीं खेतों में, गेहूं की बालियां
सरसों की पियरी संग, जागे अनुराग का

साज गई बौरों से अमुआ की डालियां
वन-वन मदिराते महुआ की मांग का

कोयलिया कूक सखी गूंज रहीं मधुरिम
कण-कण उल्लास भरा ग्रामवन भांग का

गरमाने लग गई सूरज की रश्मियां
धर रहीं रूप सखी काम भरी आग का

तन मन में भरने लागीं सखी मस्तियां
रसरंग डूबने चुनरिया संग पाग का

रंगों गुलालों से रसभीने अंगों पर
प्यार मनुहार भरे सतरंगी दाग का।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi