Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘हसीनाबाद’ के अंशों का पाठ और बातचीत

हमें फॉलो करें ‘हसीनाबाद’ के अंशों का पाठ और बातचीत
विश्व पुस्तक मेले में वाणी प्रकाशन के स्टॉल नंबर 12 ए (277-288) पर 2:00 बजे ‘गीताश्री के नवीनतम और वाणी प्रकशन से शीघ्र प्राकाश्य उपन्यास ‘हसीनाबाद’ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भगवनदास मोरवाल और वन्दना राग, भारद्वाज जी, ओमकली, कविता जी, प्रीतपाल कौर और अनंत विजय जैसे पत्रकार और वरिष्ठ लेखकों ने भी हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम के आरंभ के पुस्तक के ‘कवर का लोकार्पण’ किया गया और वंदना राग ने गीताश्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। गीताश्री ने कहा कि यह उपन्यास इतिहास की छाया में लिपटा हुआ वर्तमान है। बिहार के वैशाली की ‘आम्रपाली’ को प्रेरणा स्त्रोत मानकर इस उपन्यास की रचना की गई है। लेकिन हमारा उद्देश्य इतिहास को टटोलना नहीं है। वरन यह जानना है कि आज के समय में तत्कालीन इतिहास को अपनी कल्पनाओं में कैसे इंगित कर सकते हैं। उसी का निर्धारण इस उपन्यास में करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार के एक जगह ‘हुसैनाबाद’ को लोगों ने ‘आम्रपाली’ के कारण ‘हसीनाबाद’ कहना शुरू कर दिया था। और ऐसा नई पीढ़ी के विद्रोह के रूप में हुए पलायन के कारण हुआ। उन्होंने आगे कहा कि यह उपन्यास एक स्त्री-विमर्श और अपने लोक की कहानी है, जिसमें ‘आम्रपाली’ एक अभिशप्त के रूप में प्रेवेश करती है। 
 
मां-बेटी की कहानी को केन्द्र में रख कर इस उपन्यास का ताना-बना बुना गया है। ‘आम्रपाली’ आधुनिक अवतार में उपन्यास में आती है और मिथिला को अपने लोक से न सिर्फ बचाती है बल्कि उसे विशिष्ट भी बना देती है। आम्रपाली एक नगर वधू थी, और इतिहास बहुत हद तक उसके साथ न्याय भी करता है। आम्रपाली एक स्वाभिमानी स्त्री थी, और उसने शत्रु के प्रस्ताव को पूरे आत्मविश्वास के साथ ठुकरा दिया था। गीताश्री के इस उपन्यास का एक उद्देश्य आम्रपाली को ‘लोकमान्यता’ प्राप्त करवाना भी है।
 
रचनात्मक दृष्टि से यह एक उपन्यास है, लेकिन पाठकों के नजरिए से यह एक जीवनी की शक्ल अख़्तियार कर लेता है। यह जीवनी नहीं है वरन इतिहास में लिपटी एक स्त्री के जीवन की दास्तां है। 
 
आम्रपाली ऐतिहासिक होते हुए भी आधुनिक समय की नायिका है। जिसे वर्तमान ने ठुकराया है। लेकिन इतिहास में उसका दर्जा उच्च है। इतिहास हमेशा संदर्भों के साथ चलता है। उसी की झलक इस उपन्यास में बार-बार देखने को मिलेगी।
webdunia

 इसके बाद गीताश्री ने उपन्यास के कुछ अंश श्रोताओं को पढ़कर सुनाए। आम जीवन पर केन्द्रित प्रसंग, बचपन का प्यार, सोन मछली का प्रसंग, गोरिला प्यार का प्रसंग आदि जैसे रोचक प्रसंगों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में श्रोताओं को सवाल करने का मौका भी दिया गया। कुल मिलकर यह कार्यक्रम बहुत ही सफल और उत्साह से भरपूर रहा। जिसमें सुधी पाठकों और श्रोताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण पर विवेकानंद के कालजयी विचार