Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Health Tips : इंजेक्शन से दूर होगा मोटापा !

हमें फॉलो करें Health Tips :  इंजेक्शन से दूर होगा मोटापा !
, गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (17:51 IST)
दुनिया में मोटापा भी गंभीर बीमारी की सूची में आता है। मोटापा बढ़ने से कई गंभीर बीमारियों की चपेट में तेजी से आ जाते हैं। डायबिटीज, शुगर का खतरा बढ़ जाता है। कैंसर का खतरा अधिक होता है। मोटापा बढ़ने से पैरों पर भी अधिक जोर पड़ता है साथ घुटनों में भी दर्द होने लगता है।

मोटापा कम करने के लिए कई सारे तरीके है जिससे वजन को कम किया जा सकता है और यह संभव है। वहीं अब इंजेक्‍शन के जरिए मोटापे को कम किया जा सकेगा। ब्रिटेन में ऐसे लोगों को हर हफ्ते इंजेक्शन लगाए जाएंगे जिससे उन्‍हें भूख कम लगेगी।

जानें दवा के बारे में -

Semaglutide में एक तरह की दवा होती है। जो भूख दबाने का काम करती है। इंजेक्शन के जरिए इस दवा को दिया जाता है। ये उस हार्मोन की नकल करता है, जो असल में खाने के बाद रिलीज होता है। इस हार्मोन को Glucagon-like Peptide-1(GLP-1) कहा जाता है।  

- जब इसे इंजेक्‍ट किया जाता है तो इंसान को भूख कम लगती है। जिससे वजन कम होने लगता है। ट्रायल के दौरान नतीजा सामने आया किय हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ यह इंजेक्शन दिया जाता है। ऐसे में औसतन 68 हफ्ते में औसतन 12 फीसदी वजन कम हो जाता है। 
 
कैसे लगेगा इंजेक्‍शन  

- इस इंजेक्शन के इस्तेमाल को ड्रग्स रेगुलेटर नेशनल इंस्‍टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस ने मंजूरी दी है।जिसे हर हफ्ते लगाया जाएगा।

- हालांकि ये इंजेक्‍शन उन लोगों को लगाया जाएगा जिससे बॉडी मास इंडेक्स 35 से ऊपर हो। साथ ही डायबिटीज से ग्रसित मरीज भी ये इंजेक्शन ले सकते हैं लेकिन डॉक्टर की सलाह से।

- इस इंजेक्शन को डॉक्टर की सलाह से शुरू  कीजिए और डॉक्टर की सलाह से ही बंद कीजिए।  

- अभी पूरी गाइडलाइन के बाद ही NICE की ओर से इसे बाजार में उतारा जाएगा।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Happy Promise Day : इस वैलेंटाइन बनाएं रिश्‍तों को और भी खास, पार्टनर से करें ये वादें