Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

1 हफ्ते में चमकने लगेगा चेहरा, रोज पिएं केसर और इलायची का पानी

ग्लोइंग स्किन के लिए रोज पिएं इन मसालों का पानी, जानें गजब के फायदे

हमें फॉलो करें Cardamom and Saffron Water Benefits

WD Feature Desk

Cardamom and Saffron Water Benefits
  • इलायची में मौजूद गुण त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।
  • केसर त्वचा को निखारता है और उसे ग्लोइंग बनाता है।
  • इन दोनों का पानी त्वचा को सॉफ्ट और चिकनी बनाए रखता है।
Cardamom and Saffron Water Benefits : इलायची और केसर का पानी एक ऐसा अमृत है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह दोनों ही घरेलू उपाय हैं, जो कि हमें ग्लोइंग और स्वस्थ त्वचा की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करते हैं। इनका नियमित सेवन करने से हमारी त्वचा में निखार आता है और हम जवां और स्वस्थ दिखते हैं। आइए जानते हैं इस पानी के फायदे और उपयोग...ALSO READ: एक्ने से लेकर दाग धब्बों को चुटकियों में दूर कर देगा नीम, जानें 5 बेहतरीन फायदे
 
इलायची का पानी:
इलायची का पानी एक अद्भुत त्वचा संजीवनी है। इसमें अनेक गुण छुपे होते हैं जो हमारी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखते हैं। इलायची में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, जो कि त्वचा को धूप, प्रदूषण और तनाव के कारण होने वाले नुकसान से बचाते हैं।
webdunia
इलायची में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को युवा और ताजगी देते हैं, और त्वचा के काले दाग और पिम्पल्स को दूर करते हैं। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है, और उसमें नई ऊर्जा भर देता है।
 
इलायची का पानी पीने से त्वचा के रंग में भी सुधार होता है। यह त्वचा को निखारता है और उसे सुंदर बनाता है। इसके अलावा, यह त्वचा के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में भी काम करता है, जो कि त्वचा को नरम और चिकनी बनाए रखता है।
 
केसर का पानी:
केसर का पानी एक और प्राकृतिक उपाय है जो हमारी त्वचा को निखारता है और उसे ग्लोइंग बनाता है। केसर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को राहत प्रदान करते हैं, और उसे निखारते हैं।
 
केसर के प्राकृतिक रंग त्वचा को निखारते हैं और उसे सुंदर बनाते हैं। यह त्वचा के दाग-धब्बे और मुहांसों को कम करता है, और उसे साफ और स्वच्छ बनाए रखता है।
 
केसर का पानी त्वचा के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइजर भी है। यह त्वचा को नरम और चिकनी बनाए रखता है, और उसमें नमी को बनाए रखता है। 
 
ऐसे पिएं केसर और इलायची का पानी:
  • केसर के 2-4 रेसों को पानी में 15 मिनट तक उबालें।
  • अब इलायची के दानों को पीसकर इस पानी में डालें।
  • अब इस पानी को 5 मिनट तक और उबालें।
  • जब पानी उबल जाए तो छन्नी की मदद से इसे छान लें।
  • ग्लोइंग स्किन के लिए इसे रोज सुबह खाली पेट पिएं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mahadevi Verma : प्रतिष्ठित कवयित्री महादेवी वर्मा की जयंती